ETV Bharat / city

साहिबगंज सदर अस्पताल के PSA प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन, बोले सीएम- कोरोना से ग्रामीण क्षेत्रों को बचाना है - झारखंड सरकार का ग्रामीणों इलाकों को कोरोना से बचाने पर जोर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीणों इलाकों को कोरोना से बचाना बेहद जरूरी है.

cm-hemant-inaugurated-online-of-newly-constructed-psa-plant-at-sahibganj-sadar-hospital
सीएम
author img

By

Published : May 14, 2021, 5:13 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य समेत सभी जन प्रतिनिधियों को टीका लगाने का विशेष अभियान चलेगा. जिससे टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों के बीच सकारात्मक संदेश और उनके बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने में मदद मिलेगी.

cm-hemant-inaugurated-online-of-newly-constructed-psa-plant-at-sahibganj-sadar-hospital
PSA प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की


कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और सभी जरूरी संसाधनों को बढ़ाने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है. इस दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबगज जिला में आरटीपीसीआर लैब के बनने के बाद पीएसए प्लांट और दो कार्डियक एंबुलेंस शुरू होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

cm-hemant-inaugurated-online-of-newly-constructed-psa-plant-at-sahibganj-sadar-hospital
सीएम और स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने कहा कि इसका फायदा ना सिर्फ साहिबगंज बल्कि निकटवर्ती जिलों के लोगों को भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से ही पूरे राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इसके लिए आरंभिक चऱण में पूरे राज्य में 496 टीका केंद्र बनाए गए हैं. साहिबगंज जिला में तीन केंद्रों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो टीका जरूर लें, इससे कोरोना से बचाव में काफी मदद मिलेगी.

ग्रामीण इलाकों को बचाने में जुटी सरकार
कोरोना संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों को बचाने में सरकार जुट गई है. राज्य की 75 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. जहां कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता का अभाव है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना का टेस्ट और टीका लगाने से परहेज कर रहे हैं. इस वजह से उनके बीच तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. आज ग्रामीणों के बीच व्याप्त इस भ्रम को तोड़ने की जरूरत है. गांवों में संक्रमण के हो रहे फैलाव पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है.

वैक्सीनेशन को लेकर गांव में फैलाएं जागरूकता

इस बाबत जन प्रतिनिधियों और सभी जिलों के उपायुक्त और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सरकार लगातार संपर्क बनाए हुए है. इसको लेकर सांसदों और विधायकों से कई अहम सुझाव भी मिले हैं. हमारी कोशिश है कि सभी की भागीदारी से ग्रामीण इलाकों में कोरोना से निपटने में हम कामयाब होंगे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जिला के उपायुक्त को निर्देश दिया कि मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य समेत सभी जन प्रतिनिधियों को टीका लगाने का विशेष अभियान चलाएं. जन प्रतिनिधियों के टीकाकरण से ग्रामीण इलाकों में सकारात्मक संदेश जाएगा. लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में मदद मिलेगी और वे भी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

cm-hemant-inaugurated-online-of-newly-constructed-psa-plant-at-sahibganj-sadar-hospital
साहिबगंज डीसी को निर्देश देते सीएम

इसे भी पढ़ें- 18+ कोरोना टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, वैक्सीन के लिए पहुंच रहे लोग


हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो
मुख्यमंत्री ने साहिबंगज उपायुक्त को निर्देश देते हुए कि ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि गांवों में हाट-बाजार के लिए जगह की कमी नहीं होती है. ऐसे में हाट-बाजारों में लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर ही सामानों की खरीदारी करें. इससे गांवों में संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य समेत सभी जन प्रतिनिधियों को टीका लगाने का विशेष अभियान चलेगा. जिससे टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों के बीच सकारात्मक संदेश और उनके बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने में मदद मिलेगी.

cm-hemant-inaugurated-online-of-newly-constructed-psa-plant-at-sahibganj-sadar-hospital
PSA प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन

इसे भी पढ़ें- मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की


कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और सभी जरूरी संसाधनों को बढ़ाने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है. इस दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबगज जिला में आरटीपीसीआर लैब के बनने के बाद पीएसए प्लांट और दो कार्डियक एंबुलेंस शुरू होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

cm-hemant-inaugurated-online-of-newly-constructed-psa-plant-at-sahibganj-sadar-hospital
सीएम और स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने कहा कि इसका फायदा ना सिर्फ साहिबगंज बल्कि निकटवर्ती जिलों के लोगों को भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से ही पूरे राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इसके लिए आरंभिक चऱण में पूरे राज्य में 496 टीका केंद्र बनाए गए हैं. साहिबगंज जिला में तीन केंद्रों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो टीका जरूर लें, इससे कोरोना से बचाव में काफी मदद मिलेगी.

ग्रामीण इलाकों को बचाने में जुटी सरकार
कोरोना संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों को बचाने में सरकार जुट गई है. राज्य की 75 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. जहां कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता का अभाव है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना का टेस्ट और टीका लगाने से परहेज कर रहे हैं. इस वजह से उनके बीच तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. आज ग्रामीणों के बीच व्याप्त इस भ्रम को तोड़ने की जरूरत है. गांवों में संक्रमण के हो रहे फैलाव पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है.

वैक्सीनेशन को लेकर गांव में फैलाएं जागरूकता

इस बाबत जन प्रतिनिधियों और सभी जिलों के उपायुक्त और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सरकार लगातार संपर्क बनाए हुए है. इसको लेकर सांसदों और विधायकों से कई अहम सुझाव भी मिले हैं. हमारी कोशिश है कि सभी की भागीदारी से ग्रामीण इलाकों में कोरोना से निपटने में हम कामयाब होंगे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जिला के उपायुक्त को निर्देश दिया कि मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य समेत सभी जन प्रतिनिधियों को टीका लगाने का विशेष अभियान चलाएं. जन प्रतिनिधियों के टीकाकरण से ग्रामीण इलाकों में सकारात्मक संदेश जाएगा. लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में मदद मिलेगी और वे भी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

cm-hemant-inaugurated-online-of-newly-constructed-psa-plant-at-sahibganj-sadar-hospital
साहिबगंज डीसी को निर्देश देते सीएम

इसे भी पढ़ें- 18+ कोरोना टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, वैक्सीन के लिए पहुंच रहे लोग


हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो
मुख्यमंत्री ने साहिबंगज उपायुक्त को निर्देश देते हुए कि ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि गांवों में हाट-बाजार के लिए जगह की कमी नहीं होती है. ऐसे में हाट-बाजारों में लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर ही सामानों की खरीदारी करें. इससे गांवों में संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.