ETV Bharat / city

रांची हिंसा मामलाः 11उपद्रवियों के खिलाफ सीआईडी ने दायर की चार्जशीट - झारखंड पुलिस

रांची हिंसा मामले (Ranchi violence case) में सीआईडी ने चार्जशीट दायर कर दी है. चार्जशीट में सभी 11 आरोपियों पर सुनियोजित तरीके से साजिश के तहत हिंसा को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.

1
1
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 6:55 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 7:44 AM IST

रांचीः 10 जून को रांची के मेन रोड में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में झारखंड सीआईडी ने शनिवार की देर रात 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ अपनी चार्जशीट दायर कर दी(CID filed charge sheet ) है. सभी आरोपियों पर यह आरोप है कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से इस हिंसा को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः रांची हिंसा मामले में सीआईडी जांच तेज, दर्ज होगा पुलिस अफसरों का बयान

इनपर दायर हुई चार्जशीटः जिनपर लोगों पर चार्जशीट दाखिल की गई है, उनमें मोहम्मद अमजद, इरफान जुवेर आलम उर्फ इरफान अंसारी, मोहम्मद माज, अरमान हुसैन, सरफराज आलम, शहबाज, अफसर आलम और रमजान अली शामिल हैं. इनके अलावा चार्जशीट में उन दोनों मृतकों मुद्दस्सिर उर्फ कैफी और मोहम्मद साहिल के नाम भी शामिल हैं. जिनकी उपद्रव के दौरान गोली लगने से मौत हुई थी. सभी आरोपियों पर एक साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से बवाल मचाने, सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने, शहर को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास करने और उन्हें उपद्रव से रोकने पहुंचे पुलिस अफसरों पर जानलेवा हमला करने के आरोपों की पुष्टि हुई है. सीआइडी ने अपनी चार्जशीट में आगे यह भी लिखा है कि अन्य आरोपियों के विरुद्ध अनुसंधान जारी है.


क्या है पूरा मामलाः गौरतलब है कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद रांची के मेन रोड इलाके में भाजपा नेता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर जबर्दस्त हिंसा हुई(Ranchi violence case) थी. उपद्रवियों ने पूरे मेन रोड में जमकर तांडव मचाया था. इस उपद्रव में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उपद्रव के दिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां भी चलाई थी. जिसमें दो उपद्रवी मारे गए थे. पूरे मामले को लेकर रांची के हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट, कोतवाली और लोअर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले को लेकर जब कई तरह के सवाल उठने लगे तब सीआईडी ने केस को टेकओवर कर लिया था.

रांचीः 10 जून को रांची के मेन रोड में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में झारखंड सीआईडी ने शनिवार की देर रात 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ अपनी चार्जशीट दायर कर दी(CID filed charge sheet ) है. सभी आरोपियों पर यह आरोप है कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से इस हिंसा को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः रांची हिंसा मामले में सीआईडी जांच तेज, दर्ज होगा पुलिस अफसरों का बयान

इनपर दायर हुई चार्जशीटः जिनपर लोगों पर चार्जशीट दाखिल की गई है, उनमें मोहम्मद अमजद, इरफान जुवेर आलम उर्फ इरफान अंसारी, मोहम्मद माज, अरमान हुसैन, सरफराज आलम, शहबाज, अफसर आलम और रमजान अली शामिल हैं. इनके अलावा चार्जशीट में उन दोनों मृतकों मुद्दस्सिर उर्फ कैफी और मोहम्मद साहिल के नाम भी शामिल हैं. जिनकी उपद्रव के दौरान गोली लगने से मौत हुई थी. सभी आरोपियों पर एक साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से बवाल मचाने, सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने, शहर को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास करने और उन्हें उपद्रव से रोकने पहुंचे पुलिस अफसरों पर जानलेवा हमला करने के आरोपों की पुष्टि हुई है. सीआइडी ने अपनी चार्जशीट में आगे यह भी लिखा है कि अन्य आरोपियों के विरुद्ध अनुसंधान जारी है.


क्या है पूरा मामलाः गौरतलब है कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद रांची के मेन रोड इलाके में भाजपा नेता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर जबर्दस्त हिंसा हुई(Ranchi violence case) थी. उपद्रवियों ने पूरे मेन रोड में जमकर तांडव मचाया था. इस उपद्रव में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उपद्रव के दिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां भी चलाई थी. जिसमें दो उपद्रवी मारे गए थे. पूरे मामले को लेकर रांची के हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट, कोतवाली और लोअर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले को लेकर जब कई तरह के सवाल उठने लगे तब सीआईडी ने केस को टेकओवर कर लिया था.

Last Updated : Sep 11, 2022, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.