रांची: पीएलएफआई के सेकेंड इन कमान जीदन गुड़िया, 2 लाख के ईनामी पीएलएफआई उग्रवादी समेत दो अन्य उग्रवादियों की मुठभेड़ में हुई मौत की सीआईडी जांच शुरू हो गई है. सीआईडी ने मंगलवार को उग्रवादियों के साथ पुलिसिया मुठभेड़ के मामलों में दर्ज चारों केस की जांच जिले से टेकओवर कर ली है.
मुख्यालय का था आदेश
राज्य पुलिस मुख्यालय ने मुठभेड़ के मामले में एनएचआरसी की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मुठभेड़ की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दिया था. सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने चारों मुठभेड़ की वारदातों को टेकओवर करने की पुष्टि की है. गौरतलब है कि जीदन गुड़िया को खूंटी पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीम ने संयुक्त अभियान में मार गिराया था. जीदन पर 15 लाख का ईनाम भी था. वहीं, पीएलएफआई के ही कमांडर पुनई उरांव को रांची एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया था. पुनई पर भी पुलिस ने 2 लाख का ईनाम रखा था.
इसे भी पढे़ं: रांची में कोविड-19 टीकाकरण की कवायद, सभी प्रखंडों में बनेंगे 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर
लातेहार के चंदवा और चाईबासा के गुदड़ी में भी हुई थी मुठभेड़
17 दिसंबर को चाईबासा-खूंटी सीमा के गुदड़ी में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की मौजूदगी की सूचना थी। सूचना पर जगुआर, सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया था. अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच फायरिंग में एक उग्रवादी मारा गया था, जबकि एक उग्रवादी को पुलिस ने भागने के दौरान गिरफ्तार किया था. वहीं, 18 दिसंबर को लातेहार के चंदवा में पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. उसमें टीपीसी का उग्रवादी दीपक यादव मारा गया था. मौके से पुलिस ने एके 56 और एसएलआर जैसे घातक हथियार भी बरामद किए थे. इस मामले में चंदवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. सीआईडी ने दोनों ही जिलों में दर्ज केस की एफआईआर, जब्ती सूची समेत अन्य चीजें ले ली हैं. जीदन के पास से 70 से अधिक सिम कार्ड भी मिले थे. ऐसे में सीआईडी यह जांच करेगी कि जीदन किन-किन लोगों से संपर्क में था. साथ ही उसने कैसे इतनी संख्या में सिम बरामद किए.
उग्रवादियों को मार गिराने वाली पुलिस टीम को मिलेगा ईनाम
खूंटी में जीदन गुड़िया को मार गिराने वाली खूंटी पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की टीम को 15 लाख की ईनाम राशि दी जाएगी. राज्य पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, अभियान में अनुपात के आधार पर ईनाम राशि का बंटवारा किया जाएगा. वहीं, रांची में पुनई को मार गिराने वाली एसएसपी क्यूआरटी टीम के सदस्यों को 2 लाख की ईनाम राशि दी जाएगी. सीआईडी के स्वच्छता प्रमाण पत्र मिलने के बाद वीरता पदक की अनुशंसा राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से की जाएगी.