रांची: अभिनेत्री रवीना टंडन, कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ ईसाई धर्म के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर ईसाई धर्म के लोगों ने तीनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं उनका पुतला भी फूंका गया. ईसाई धर्म के लोगों का कहना है कि इन तीनों ने एक निजी टीवी चैनल के एक शो के दौरान पवित्र बाइबिल के शब्द का अपमान किया है.
ये भी देखें- राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए लिए जाएंगे निर्णय, किसानों के कल्याण के लिए हेमंत सरकार है तत्परः कांग्रेस
रवीना और फराह खान ने ट्विटर पर माफी भी मांगी है लेकिन उनका कहना है कि ट्विटर पर माफी मांगने से कुछ नहीं होगा. उनकी मांग है कि तीनों उसी चैनल के माध्यम से माफी मांगे जिस चैनल में ईसाई धर्म के लोगों को अपमानित किया गया था.