रांची: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मंगलवार को रांची पहुंचे. जहां लोजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रांची पहुंचने के बाद सांसद चिराग पासवान ने बताया कि झारखंड में लोजपा अकेले चुनाव लड़ने का काम कर रही है और यहां के कार्यकर्ता बेहतर प्रयास कर रहे हैं.
इसी के मद्देनजर भवनाथपुर और हुसैनाबाद में लोजपा अपने प्रत्याशी के प्रचार प्रसार के लिए सांसद चिराग पासवान के अलावा खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर और हाजीपुर के सांसद वीणा देवी भी रांची पहुंची.
ये भी देखें- कांके विधानसभा सीट से सभी दलों की प्रतिष्ठा दांव पर, क्या समरी लाल बरकरार रख पाएंगे बीजेपी का झंडा!
वहीं, चिराग पासवान ने बताया कि राम मंदिर और धारा 370 का मुद्दा अब समाप्त हो गया है. अब सिर्फ दलित, शोषित और वंचितों के विकास के लिए नेताओं को काम करना है. इसमें हमारे नेता रामविलास पासवान हमेशा ही आगे रहे हैं. इसी के आधार पर झारखंड में लोजपा अपना जनाधार बनाने के लिए प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में जोर-शोर से लगी हुई है.