रांची: राजधानी के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बंद बाल बंदियों की तिकड़म से पुलिस पेरशान है. नशे के आदी ये बच्चे बाल सुधार गृह में अलग-अलग तरकीबें अपनाकर अपना मोबाइल और दूसरा प्रतिबंधित सामान छिपा रहे हैं. नशे काब सामान को छिपाने के लिए बाल कैदियों के द्वारा सुधार गृह में सुरंग बनाने का खुलासा हुआ है. बच्चों के इस कारनामे को देख पुलिस हैरान है.
ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची के चर्चित बिल्डर ज्ञान प्रकाश सरावगी गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई
बाल सुधार गृह में सुरंग: बाल सुधार गृह में छापेमारी से जेल में सुरंग का खुलासा हुआ. दरअसल पुलिस की टीम ने गुरुवार (31 मार्च) को डुमरदगा स्थित बाल गृह में छापेमारी की थी. जिसमें 13 से ज्यादा मोबाइल और नशे का सामान बरामद किया गया. दूसरे दिन शुक्रवार को जब छापेमारी की गई तो पुलिस की टीम चौक गई. बाल सुधार गृह में बंद बाल कैदी अलग-अलग तरकीबें अपना कर मोबाइल और आपत्तिजनक सामान छुपा कर रखे हुए थे. जेल में सुरंग की भी जानकारी मिली जिसे फर्श की टाइल हटाकर गड्ढ़ा खोदकर बनाया गया था. पुलिस ने उस गड्ढ़े से मोबाइल, गांजा-चिलम, चार्जर, लाइटर सहित कई दूसरी चीजों को बरामद किया है. बाल सुधार गृह के नोडल सुरक्षा पदाधिकारी कर्नल जे के सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम की छापेमारी में मिले सुरंग को देख प्रशासन हैरत में है.
बिजली बोर्ड के अंदर मोबाइल
गुरुवार को भी मोबाइल होने की सूचना पर बाल सुधार गृह में छापेमारी की गई थी. मोबाइल छिपाने के लिए बिजली के स्वीच बोर्ड को काट उसमे सुरक्षित कबर्ड बनाया गया था. गुरुवार को पुलिस-प्रशास ने जब वहां छापेमारी की तो सभी के होश उड़ गए. इलेक्ट्रानिक स्वीच बोर्ड में छुपाकर रखे गए 13 मोबाइल बरामद किए गए. बाल सुधार गृह के नोडल सुरक्षा पदाधिकारी कर्नल जेके सिंह ने बताया कि बड़गाईं सीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान ये आपत्तिजनक सामान मिले. जिन्हे सदर थाना को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. छापेमारी में पुलिस को बाल सुधार गृह से 16 मोबाइल , 10 चार्जर , 8 ईयर फोन , खैनी, सिगरेट, बीड़ी माचिस, स्क्रूड्राइवर, लाइटर, कैंची, नेलकटर और गांजा पीने वाला चिलम बरामद हुआ है.