रांची: रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर शनिवार सुबह सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसको लेकर एहतियातन झारखंड को हाई अलर्ट पर रखा गया है. शनिवार को सूबे के मुख्य सचिव डीके तिवारी सभी उपायुक्त और एसपी के साथ विधि व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
झारखंड के मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने अयोध्या मामले पर शनिवार 9 नवंबर को आने वाले फैसले के मद्देनजर झारखंड के सभी नागरिकों से अपील की है. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला आएगा उसे सभी स्वीकार करेंगे. किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
ये भी पढ़ें- राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला शनिवार को
सजग रहते हुए किसी भी अफवाह और संदेहास्पद सामग्री या किसी अराजक तत्व की ओर से शांति भंग करने की सूचना मिलती है, तो इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दें. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगा.