रांचीः झारखंड में मानसून को लेकर अगले 5 दिनों तक के मौसम पूर्वानुमान किया गया है. इसको लेकर मौसम विभाग केंद्र ने कहा कि अब तक 5 जिले देवघर, दुमका, गुमला, खूंटी, पाकुड़ और साहिबगंज इलाकों में सामान्य से कम वर्षा हुई. इन इलाकों में सामान्य से 1% कम वर्षा हुई. वहीं बाकी जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के निदेशक एचडी कोटल ने बताया कि 3 से 5 जुलाई तक झारखंड के अधिकांश इलाकों में बारिश होगी, जिसमें 3 जुलाई को झारखंड के दक्षिणी इलाके 4 जुलाई को उत्तर जिले और 5 जुलाई को उत्तर पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ-साथ इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना जताई है.
ये भी पढे़ं- रांचीः ग्रामीण इलाकों में बिजली के तार उड़ाने वाला गिरोह धराया, 800 क्विंटल तार बरामद
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में मानसून झारखंड में कमजोर रहा है. राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. सबसे अधिक वर्षा 42.6 MM लातेहार में दर्ज की गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.5℃, रांची में जबकि सबसे उच्चतम तापमान 36.0℃ जमशेदपुर में दर्ज हुआ.
मौसम विभाग की तत्काल चेतावनी के अनुसार गोड्डा, दुमका, हजारीबाग, गुमला तथा लोहरदगा जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है.