रांची: लालपुर थाना क्षेत्र में स्थित गहना घर गोलीकांड में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को बैठक की. इस बैठक में इन्होंने तय किया कि राज्य भर के व्यवसायी शुक्रवार से काला बिल्ला लगाकर व्यवसाय करेंगे और अगर 3 दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सोमवार को राज्य भर के व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे.
व्यवसायियों ने सरकार की कार्यशैली पर साधा निशाना
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स गहना घर गोलीकांड में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जाहिर किया है. शहर के मारवाड़ी भवन में आयोजित चेंबर की बैठक में व्यवसायियों ने कई गंभीर मुद्दे उठाए और सरकार की कार्यशैली पर भी निशाना साधा है. व्यवसायियों ने अपनी बातों को रखते हुए कहा है कि लोकतंत्र के नाम पर सरकार राजतंत्र भोग रही है. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने पेट्रोलिंग के लिए गाड़ियों की मांग की थी और जिन गाड़ियों से पेट्रोलिंग की जा रही है. वह भी व्यवसायियों की है. फिर भी व्यवसाई ही अपराधियों के निशाने पर हैं.
ये भी देखें- लालपुर गोलीकांड का खुलासाः उत्तम दास गिरोह ने मारी थी खिरवाल बंधुओं को गोली, रांची के अपराधी भी थे शामिल
व्यवसायियों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल
वहीं, व्यवसायियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि किसी भी पर्व त्यौहार के दौरान शांति समिति की बैठक होती है. जिसमें वह शामिल होने जाते हैं लेकिन व्यवसायियों पर हमले होते हैं तो पुलिस को कोई चिंता नहीं रहती. बल्कि समय लेकर व्यवसायी प्रशासनिक पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री के पास जाते हैं. इसके साथ ही पीसीआर वैन में पुलिस निगरानी करने की वजह मोबाइल में बिजी रहते हैं और चेकिंग के नाम पर सिर्फ पुलिस वसूली करने में व्यस्त रहती है.
वोट का किया जाएगा बहिष्कार
वहीं, व्यवसायियों ने सुझाव देते हुए कहा कि अगर चुनाव से पहले अपराध पर रोकथाम नहीं होती है तो वोट का बहिष्कार भी किया जाना चाहिए, साथ ही व्यवसायियों का मानना है कि रघुवर सरकार में व्यवसाई सबसे ज्यादा अपराधियों के निशाने पर है.
ये भी देखें- जस्टिस डॉ. रवि रंजन होंगे झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, जानिए उनका अबतक का सफर
इस दौरान गहना घर गोलीकांड में घायल राहुल और रोहित के पिता बनवारी खिरवाल ने कहा कि भगवान की कृपा से उनकी और उनके बेटों की जान बची हुई है लेकिन ऐसी नौबत किसी और के साथ ना आए. ऐसे में चैंबर के अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने व्यवसायियों के सुझाव को सुनते हुए निर्णय लिया है कि शुक्रवार से राज्य भर के व्यवसायी काला बिल्ला लगाकर रविवार तक व्यवसाय चलाएंगे और 3 दिनों के अंदर अगर गोलीकांड के आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो सोमवार को राज्य भर के व्यवसाय अपना व्यापार बंद रखेंगे.
काला बिल्ला लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत
वहीं, इस दौरान किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी और राजनीतिक दल के लोगों से बातचीत नहीं की जाएगी. इसके साथ ही चेंबर ने पुलिस कमिश्नर की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर 11 बजे से काला बिल्ला लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.