रांचीः केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान में कुल 51 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगवाए गए हैं. योग्य अभ्यर्थी 21 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन सीआईपी की वेबसाइट http://recruitment.cipdigitalacademy.in/ के माध्यम से ऑनलाइन जमा कराए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में स्थानीय भाषाओं के प्राध्यापकों सहित 200 से अधिक पदों पर नियुक्ति जल्द
आवेदन कैसे करें
नर्सिंग ऑफिसर के 45 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इनमें 20 अनारक्षित हैं जबकि एससी कोटे के लिए 5, एसटी के लिए 3, ओबीसी के लिए 11, ईडब्ल्यूएस के लिए 4 और पीडब्ल्यूडी के लिए 1 पद आरक्षित है. क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, सहायक मनोवैज्ञानिक, फार्मेसिस्ट, निडिल वूमेन , दर्जी और रसोइया के एक-एक पद पर नियुक्ति होगी. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 300 रुपए है. अनारक्षित और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 400 रुपए जमा करने होंगे.
इस जानकारी को नोट कर लें
- वेबसाइटः http://recruitment.cipdigitalacademy.in/
- आवेदन भरने की तिथिः 21 अगस्त से 21 सितंबर 2021 तक
- कुल पदः 51
- आयु सीमाः 18 से 35 वर्ष
- वेतनमानः रुपए 44900-142400/-
- पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट http://recruitment.cipdigitalacademy.in/index.php/home/adv_info देखें
ये भी पढ़ें-झारखंड में बंपर वैकेंसी! कॉलेजों में रिक्त पदों को जल्द भरें, सीएम का निर्देश
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए होगा. लिखित परीक्षा में बहुवैकल्पीय प्रश्न होंगे. अभ्यर्थियों को ऐसे 50 प्रश्नों के जवाब एक घंटे में देने होंगे. लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट और फिटनेस की जांच की जाएगी. इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति का बुलावा भेजा जाएगा.