रांची: राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी साल के समापन दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वीं जयंती पर 100 रुपये के सिक्के का अनावरण किया. इस वर्चुवली कार्यक्रम में जुड़े झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने सोमवार को कहा कि राजमाता स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर भारतीय राजनीति की कुशल नेता रही. राष्ट्रसेवा और नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य किया. उनकी जीवनी से वर्तमान में लोगों को सीखने की जरूरत है.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी सहित उपस्थित नेताओं ने स्व राजमाता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. वही, इस वर्चुअल समारोह के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने 100 रुपये के सिक्के को देश को समर्पित किया.
ये भी पढ़े- दुमका और बेरमो में जीत के साथ गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने की होगी शुरुआत: NDA
इस वर्चुवल कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने सशक्त और समृध्द भारत की कल्पना किया था. जिसे पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित साह और भाजपा की पूरी टीम लगी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजमाता विजयाराजे ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया था, जो अब पूरा होने को है.