रांची: मांडर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल कर ली है. दूसरे नंबर पर भाजपा की गंगोत्री कुजूर रहीं. इस जीत के बाद रांची के कांग्रेस कार्यालय में जमकर जश्न मनाया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे हैं और आतिशबाजी कर खुशियां मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मांडर विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी नेहा शिल्पी तिर्की ने मारी बाजी, औपचारिक एलान होना बाकी
मांडर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. मांडर के ही पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल की है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में 3 वर्ष कैद की सजा पाने के बाद मांडर के विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म हो गई है. इसके बाद यह उपचुनाव कराया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थन पर कांग्रेस पार्टी ने बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को टिकट दिया और आलाकमान के निर्णय को शिल्पी नेहा ने उपचुनाव को जीतकर सही ठहराया.
जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है, साथी ही जमकर आतिशबाजी भी हुई है. मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के बड़बोलेपन के कारण भाजपा का हाल आने वाले दिनों में ओर बुरा होगा. यह पार्टी सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित है. अब तक हुए एक भी उपचुनाव को झारखंड में बीजेपी जीत नहीं सकी है और उनके बड़े नेता सिर्फ बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं.