रांची: हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. कई महत्वपूर्ण हस्ती ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और आजसू के सुदेश महतो ने ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है. सभी नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.
ये भी पढ़ें- CDS रावत के निधन पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों ने जताया दुख
राज्यपाल रमेश बैस ने जताया दुख
हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के निधन को बझारखंड के गवर्नर रमेश बैस ने अत्यंत पीड़ादायक बताया है. उन्होंने लिखा कि तमिलनाडु में आज हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना अत्यन्त पीड़ादायक है. जिसमें हमने देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के जवानों को खो दिया. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
सीएम हेमंत ने ट्वीट कर जताया दुख
चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) बिपिन रावत की मौत के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि तमिलनाडु में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं, जिसमें रक्षा स्टाफ के सदस्यों के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनके परिवार के सदस्य थे. दिवंगत आत्माओं के लिए मेरी प्रार्थना और मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवार के सदस्यों के साथ हैं.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी जताया शोक
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया है, उन्होंने लिखा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी और उनकी पत्नी श्रीमती जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं.
ये भी पढे़ं- नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत
बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि
बिपिन रावत के निधन के बाद बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने उनको श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा कि इस हादसे से पूरा देश दुःखी है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 11 अन्य सैन्य कर्मी और स्टॉफ के हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु की दुःखद खबर असहनीय है. ईश्वर सबों को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति
बन्ना गुप्ता ने भी दी श्रद्धांजलि
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी सीडीएस के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि बहुत दुख की बात हैं कि हमारे बीच सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी नही रहें, उनके साथ उनकी पत्नी और सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि.
ये भी पढे़ं- CDS Bipin Rawat : यूं ही नहीं बनाया गया था देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस