रांचीः एक तरफ जहां झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर साल 2021 में होने वाले सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. सीबीएसई ने एक क्लास रूम में 12 छात्रों को बैठाने और 12 बेंच लगाने का फैसला लिया है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए साल 2021 की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-महागठबंधन लोगों से कर रहा झूठे वादे, झांसे में नहीं आएं लोग: रघुवर दास
2021 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने तमाम स्कूलों को पत्र लिखा है. पत्र में स्कूलों से संबंधित तमाम तरह की जानकारियां मांगी गई है. स्कूलों में कितने कमरे हैं. कमरों का आकार कैसा है, हॉल की व्यवस्था है कि नहीं, वहीं साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन की किस तरीके से व्यवस्था की जा रही है. ऐसे ही कई जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश सीबीएसई की ओर से जारी किया गया है क्योंकि इस साल परीक्षा के आयोजन को लेकर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पिछले वर्ष की तुलना में ढाई गुना परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता इस वर्ष पड़ेगी और इसी के मद्देनजर सीबीएसई ने पहले से ही परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सीबीएसई की ओर से एक क्लास रूम में 12 छात्रों को बैठाने का प्लान तैयार किया गया है. वहीं, 12 बेंच लगाने का फैसला लिया गया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा. दो छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी बनाते हुए क्लासरूम में सीटिंग अरेंजमेंट की व्यवस्था की जाएगी.