रांचीः साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी दिवंगत रूपा तिर्की की मौत की जांच को लेकर सीबीआई की टीम रांची में डेरा डाले हुए है. रविवार को सीबीआई की टीम ने एक कथित राजनेता का वीडियो टेप भी हासिल किया है, जिसमें जांच को प्रभावित करने की कोशिश की गई थी.
इसे भी पढ़ें- रूपा तिर्की केस: रांची पहुंची सीबीआई की टीम, परिजनों से कर रही है पूछताछ
रांची में कैंप कर रही सीबीआई
सीबीआई की टीम ने इस मामले में रांची में कैंप कर जांच शुरू कर चुकी है. शनिवार को सीबीआई ने रूपा के पिता देवानंद उरांव, बहन उर्मिला उरांव समेत अन्य परिजनों का बयान लिया था. सीबीआई ने इस मामले में कथित एक राजनेता का वीडियो टेप भी हासिल किया है. 27 मिनट के इस वीडियो टेप में राजनेता पैसे का प्रलोभन देते भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की रॉ कॉपी सीबीआई को सौंपी दी गयी है. इस वीडियो में राजनेता परिजनों से सीबीआई जांच की मांग नहीं करने देने की भी बात कह रहे हैं.
तनाव के कारण रूपा की बहन नहीं दे पायी जेपीएससी की परीक्षा
दिवंगत रुपा तिर्की की बहन उर्मिला तिर्की मानसिक तनाव के कारण जेपीएससी की परीक्षा नहीं दे पायीं. परिजनों ने इस बात की पुष्टि की है. परिजनों के मुताबिक, लगातार चल रहे प्रकरण के कारण उर्मिला काफी दवाब में थी. इसी वजह से वह परीक्षा नहीं दे पायी.
झारखंड का हाई प्रोफाइल केस साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए गुरुवार को सीबीआई की फॉरेंसिक टीम दिल्ली से साहिबगंज पहुंची. फॉरेंसिक टीम में एसपी राकेश कुमार सिन्हा सहित 8 लोग दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से साहिबगंज आए. पूर्व में 4 सदस्यीय टीम अपना होमवर्क पूरा कर रही थी. जांच की गति को बढ़ाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने अभियान तेज कर दी है. इस टीम ने मिलकर पूरी घटना को रिक्रिएशन कर उसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गयी. इसके अलावा फॉरेंसिक की टीम ने बंद घर से अहम सुराग जुटाए.