ETV Bharat / city

रांची: सड़क जाम हटाने गए प्रशिक्षु दारोगा के साथ युवकों ने की मारपीट, 10 के खिलाफ मामला दर्ज

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में सड़क जाम हटाने को लेकर प्रशिक्षु दारोगा के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की. जिसके बाद दारोगा जख्मी हो गए. इसकी सूचना चुटिया थाने को दी गई. जबतक वहां पुलिस बल पहुंची, मारपीट करने वाले सभी युवक भाग निकले. वहीं, पुलिस दरोगा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और 10 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Chutia police station
चुटिया थाना
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 10:03 AM IST

रांची: जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के अमर चौक के पास प्रशिक्षु दारोगा जितेंद्र कुमार से जाम हटाने के दौरान मारपीट की गई. उनकी आई कार्ड छीन लिया गया. इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. पुलिस की अतिरिक्त टीम पहुंचने पर मारपीट करने वाले सभी युवक फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार अमर चौक के पास बनी सरस्वती पूजा पंडाल के पास कुछ युवक गाना बजाकर सड़क पर डांस कर रहे थे. इस दौरान वहां जाम लग गया था. वाहनों के फंसे रहने से वहां लंबी कतार लग गई थी. इस बीच ड्यूटी पर लगे प्रशिक्षु दारोगा जितेंद्र कुमार ने डांस कर रहे युवकों से कहा कि साइड हटकर डांस करो ताकि दूसरे वाहनों को दिक्कत न हो. इतना सुनते ही युवक दारोगा से उलझ गया और बहस करने लगा और विरोध करने पर मारपीट कर दी. इसकी सूचना चुटिया थाने की पुलिस को दी गई. जबतक वहां पुलिस बल पहुंची, सभी भाग निकले थे. मारपीट से दारोगा जख्मी हो गए थे. जिसके बाद दारोगा को स्थानीय अस्पताल भेजकर उनका इलाज भी कराया गया.

ये भी देखें- टेंडर घोटाला मामले में मुख्य सचिव ने दिया जांच का आदेश, फैसले का सरयू राय ने किया स्वागत

दारोगा के बयान पर दो नामजद सहित दस पर एफआइआर
मारपीट के इस मामले में प्रशिक्षु दरोगा जितेंद्र कुमार के बयान पर चुटिया थाने में केस दर्ज किया गया है. जिसमें चंचल केशरी, अमित केशरी सहित सात-आठ अन्य अज्ञात युवकों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में छापेमारी की लेकिन सभी फरार मिले. चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. फरार रहने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

रांची: जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के अमर चौक के पास प्रशिक्षु दारोगा जितेंद्र कुमार से जाम हटाने के दौरान मारपीट की गई. उनकी आई कार्ड छीन लिया गया. इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. पुलिस की अतिरिक्त टीम पहुंचने पर मारपीट करने वाले सभी युवक फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार अमर चौक के पास बनी सरस्वती पूजा पंडाल के पास कुछ युवक गाना बजाकर सड़क पर डांस कर रहे थे. इस दौरान वहां जाम लग गया था. वाहनों के फंसे रहने से वहां लंबी कतार लग गई थी. इस बीच ड्यूटी पर लगे प्रशिक्षु दारोगा जितेंद्र कुमार ने डांस कर रहे युवकों से कहा कि साइड हटकर डांस करो ताकि दूसरे वाहनों को दिक्कत न हो. इतना सुनते ही युवक दारोगा से उलझ गया और बहस करने लगा और विरोध करने पर मारपीट कर दी. इसकी सूचना चुटिया थाने की पुलिस को दी गई. जबतक वहां पुलिस बल पहुंची, सभी भाग निकले थे. मारपीट से दारोगा जख्मी हो गए थे. जिसके बाद दारोगा को स्थानीय अस्पताल भेजकर उनका इलाज भी कराया गया.

ये भी देखें- टेंडर घोटाला मामले में मुख्य सचिव ने दिया जांच का आदेश, फैसले का सरयू राय ने किया स्वागत

दारोगा के बयान पर दो नामजद सहित दस पर एफआइआर
मारपीट के इस मामले में प्रशिक्षु दरोगा जितेंद्र कुमार के बयान पर चुटिया थाने में केस दर्ज किया गया है. जिसमें चंचल केशरी, अमित केशरी सहित सात-आठ अन्य अज्ञात युवकों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में छापेमारी की लेकिन सभी फरार मिले. चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. फरार रहने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:
रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अमर चौक के समीप प्रशिक्षु दारोगा जितेंद्र कुमार से जाम हटाने के दौरान मारपीट की गई। उनकी आइकार्ड छीन लिया गया। इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। पुलिस की अतिरिक्त टीम पहुंचने पर मारपीट करने वाले सभी युवक फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार अमर चौक के पास बनी सरस्वती पूजा पंडाल के पास कुछ युवक गाना बजाकर सड़क पर डांस कर रहे थे। इस दौरान वहां जाम लग गया था। वाहनों के फंसे रहने से वहां लंबी कतार लग गई थी।इसबीच ड्यूटी पर लगे प्रशिक्षु दारोगा जितेंद्र कुमार ने डांस कर रहे युवकों से कहा, कि साइड हटकर डांस करो। ताकि दूसरे वाहनों को दिक्कत न हो। इतना सुनते ही, युवक दारोगा से उलझ गए। उनसे कहा गया तुम कौन होते हो पूछने वाले। इसपर दारोगा ने आइकार्ड निकालकर दिखाई। इसपर आइकार्ड भी छीन लिया। विरोध करने पर मारपीट कर दी। इसकी सूचना चुटिया थाने की पुलिस को दी गई। जबतक वहां अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचती, सभी भाग निकले। मारपीट से दारोगा जख्मी हो गए थे। स्थानीय अस्पताल भेजकर उनका इलाज भी कराया गया।

दारोगा के बयान पर दो नामजद सहित दस पर एफआइआर :

मारपीट के इस मामले में प्रशिक्षु दारोगा जितेंद्र कुमार के बयान पर चुटिया थाने में केस दर्ज किया गया है। जिसमें चंचल केशरी, अमित केशरी सहित सात-आठ अन्य अज्ञात युवकों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में छापेमारी की। लेकिन सभी फरार मिले। चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। फरार रहने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.