ETV Bharat / city

लॉकडाउन से परेशान बस चालक, खाने और अन्य सुविधा के लिए सरकार से लगाई गुहार

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. जिसकी वजह से हर तबके को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन से परेशान बस चालकों ने सरकार से खाने समेत अन्य सुविधाओं के लिए गुहार लगाई है.

bus-drivers-upset-with-ockdownl-in-ranchi
लॉकडाउन से परेशान बस चालक
author img

By

Published : May 29, 2021, 1:19 AM IST

Updated : May 29, 2021, 4:35 AM IST

रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. जिसके अंतर्गत कई तरह की पाबंदी लगाई गई है, खास कर परिवहन सेवा पूरी तरह से बाधित है. इस वजह से बसों का परिचालन बंद ठप है, सभी बसें स्टैंड में खड़ी है और उसमें काम करने वाले कर्मचारी बिना काम के बैठने को मजबूर हैं.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- जनता की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, एक सिटी स्कैन मशीन तक नहीं खरीद सकी सरकार: बाबूलाल मरांडी


सभी बस कर्मचारियों को खाने की आफत बड़ी समस्या पैदा कर रही है. स्टैंड पर काम करने वाले कर्मचारी बताते हैं कि लॉकडाउन की वजह से वो लोग बस लेकर स्टैंड पर फंस गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है और ना ही कोई होटल खुले हैं, ऐसे में खाना का इंतजाम सबसे बड़ी चुनौती है. बस चालक अजय बताते हैं कि हम लोग बाहर से आकर स्टैंड पर फंसे हुए हैं और हमें खाना नहीं मिल पा रहा है. इसीलिए जरूरी है कि हम खलासी और ड्राइवरों के लिए खाने-पीने का इंतजाम होना चाहिए. लेकिन सरकारी स्तर पर कोई इंतजाम नहीं है, ऐसे में बस चालक कल्याण संघ की ओर से भोजन का इंतजाम किए जा रहे जो हमें बहुत बड़ी राहत प्रदान कर रही है.

ईटीवी ने लिया बस स्टैंड का जायजा
चालक कल्याण संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा बताते हैं कि चालक कल्याण संघ की तरफ से एक बेहतर प्रयास किया गया है. क्योंकि स्टैंड पर फंसे कर्मचारी और कई यात्री पिछले कई दिनों से भोजन के लिए परेशान थे. ऐसे में हम लोगों ने अपने स्तर पर अपने कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं और सरकार से आग्रह करते हैं कि बस चालको और उपचालकों की मदद करें ताकि हम लोग भी लॉकडाउन की अवधि में अपने और अपने परिवार के जीवन यापन करा सके.

रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. जिसके अंतर्गत कई तरह की पाबंदी लगाई गई है, खास कर परिवहन सेवा पूरी तरह से बाधित है. इस वजह से बसों का परिचालन बंद ठप है, सभी बसें स्टैंड में खड़ी है और उसमें काम करने वाले कर्मचारी बिना काम के बैठने को मजबूर हैं.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- जनता की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, एक सिटी स्कैन मशीन तक नहीं खरीद सकी सरकार: बाबूलाल मरांडी


सभी बस कर्मचारियों को खाने की आफत बड़ी समस्या पैदा कर रही है. स्टैंड पर काम करने वाले कर्मचारी बताते हैं कि लॉकडाउन की वजह से वो लोग बस लेकर स्टैंड पर फंस गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है और ना ही कोई होटल खुले हैं, ऐसे में खाना का इंतजाम सबसे बड़ी चुनौती है. बस चालक अजय बताते हैं कि हम लोग बाहर से आकर स्टैंड पर फंसे हुए हैं और हमें खाना नहीं मिल पा रहा है. इसीलिए जरूरी है कि हम खलासी और ड्राइवरों के लिए खाने-पीने का इंतजाम होना चाहिए. लेकिन सरकारी स्तर पर कोई इंतजाम नहीं है, ऐसे में बस चालक कल्याण संघ की ओर से भोजन का इंतजाम किए जा रहे जो हमें बहुत बड़ी राहत प्रदान कर रही है.

ईटीवी ने लिया बस स्टैंड का जायजा
चालक कल्याण संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा बताते हैं कि चालक कल्याण संघ की तरफ से एक बेहतर प्रयास किया गया है. क्योंकि स्टैंड पर फंसे कर्मचारी और कई यात्री पिछले कई दिनों से भोजन के लिए परेशान थे. ऐसे में हम लोगों ने अपने स्तर पर अपने कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं और सरकार से आग्रह करते हैं कि बस चालको और उपचालकों की मदद करें ताकि हम लोग भी लॉकडाउन की अवधि में अपने और अपने परिवार के जीवन यापन करा सके.
Last Updated : May 29, 2021, 4:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.