बुंडू: रांची: पेट्रोल पंप में ग्राहकों की जेब ढीली हो रही है. बुंडू एनएच-33 गोसाइडी मोड़ के पास में स्थित एमडी सुंबरूई फिलिंग स्टेशन के एचपी पेट्रोल पंप में लोगों की जेब काटी जा रही है. एक बाइक सवार बाइक में पेट्रोल भराने गया तो बाइक की टंकी में 14 लीटर पेट्रोल भरा गया. 14 लीटर पेट्रोल भरने के बाद बाइक सवार अवाक रह गया कि आखिर कैसे बाइक में 14 लीटर पेट्रोल समा गया. जबकि टंकी 14 लीटर की है ही नहीं.
कट रही लोगों की जेब
बाइक चालक ने बताया कि मोटरसाइकिल में पहले से ही पांच लीटर पेट्रोल था और बाइक की टंकी 12 लीटर की ही है. कुल 19 लीटर पेट्रोल कैसे मोटरसाइकिल में भर गया ये समझ नहीं आ रहा. पंपकर्मी का कहना है कि मशीन प्रोब्लम है और मशीन गर्म हो जाती है तो कम पेट्रोल निकलता है. इस तरह ग्राहकों को आधा पेट्रोल-डीजल भरकर ये पूरी रकम लेते हैं.
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में खूनी झड़प, एक महिला सहित 5 घायल
झड़प की नौबत आ गई
देखते ही देखते पेट्रोल पंप में ग्राहकों की भड़ास पंपकर्मियों पर निकलने लगी और मामले की पड़ताल के लिए एक बोतल में 80 रुपए का पेट्रोल भरवाया गया और जब माप कर देखा गया तो बोतल में पेट्रोल आधा ही आया. बात बढ़ती चली गई और ग्राहकों और पंपकर्मियों के बीच झड़प की नौबत आ गई.
ये भी पढ़ें- झारखंड प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारी बदले गए, जारी हुई अधिसूचना
होगी जांच
मामला बढ़ते ही बुंडू के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट पेट्रोल पंप पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्राहकों से पूरे मामले को लेकर एक आवेदन लिखवाया गया और ग्राहकों ने पंप के खिलाफ हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को सौंपा. एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच करने की बात कही है.