ETV Bharat / city

बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के इस्तीफे पर उठा विवाद एक दिन और टला, स्पीकर ने बुधवार को दिया मुलाकात का समय - बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता

बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता की मंगलवार को स्पीकर से मुलाकात नहीं हो सकी. अब स्पीकर ने बुधवार को दिया मुलाकात का समय दिया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 7:32 PM IST

रांची: विधानसभा में इस्तीफा और बयानबाजी को लेकर विवादों में घिरे पलामू के हुसैनाबाद से बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता की मंगलवार को स्पीकर से मुलाकात नहीं हो सकी. ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने बताया कि वह दोपहर 3 बजे स्पीकर से मिलने विधानसभा स्थित उनके कार्यालय गए थे लेकिन उस वक्त स्पीकर भोजनावकाश पर चले गए थे. उन्होंने अपनी उपस्थिति की सूचना विधानसभा के सचिव को दी.

इसके साथ ही उन्होंने स्पीकर को खुद फोन लगाया और अपनी उपस्थिति से अवगत कराया. इस पर स्पीकर ने अपने सचिव के मार्फत बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को 14 अगस्त को सुबह11:30 बजे आने को कहा. यह पूछे जाने पर कि क्या कल विधायक शिवपूजन मेहता पूरे घटनाक्रम के लिए स्पीकर से माफी मांगेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपने पुराने स्टैंड को फिर से दोहराया.

क्या है पूरा मामला ?
मानसून सत्र के दौरान 26 जुलाई को हुसैनाबाद से बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने जपला सीमेंट फैक्ट्री को सरकार द्वारा खोले जाने का मामला सदन में उठाया था. इस पर सरकार की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया था कि सरकार के पास इस तरह की कोई पॉलिसी नहीं है और सरकार फैक्ट्री का संचालन नहीं कर सकती है. संसदीय कार्य मंत्री की ओर से कहा गया था कि अगर कोई निवेशक इसके लिए इच्छा जाहिर करता है तो सरकार उसको पूरा सहयोग करेगी. इसी को लेकर कुशवाहा शिवपूजन मेहता की सत्ता पक्ष के साथ बहस भी हुई थी. इस पर स्पीकर ने कुशवाहा शिवपूजन को गैर सरकारी संकल्प वापस लेने को कहा था, इसी बात पर शिवपूजन मेहता भड़क गए थे और कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा देते हैं. सदन से निकलने के बाद मीडिया को बताया था कि उन्होंने स्पीकर को इस्तीफा भी दे दिया है. हालांकि उस वक्त जब शिवपूजन मेहता सदन से बाहर गए थे तब नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन उनको फिर वापस लेकर आए थे. इस दौरान स्पीकर ने कहा था कि भावना में बहकर कोई काम नहीं करना चाहिए. इसके बाद यह बात आई गई हो गई थी लेकिन बाद में शिवपूजन के इस्तीफे के तरीके को नौटंकी करार दिए जाने की बात राजनीतिक गलियारे में उठी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का बयान, 15 अगस्त के बाद एक्शन में आएगी पार्टी

नहीं स्वीकार हुआ था इस्तीफा
इस पर बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने खुलकर कहा था कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और मैंने स्पीकर को कभी भी यह नहीं कहा है कि वह मेरा इस्तीफा स्वीकार ना करें. शिवपूजन मेहता ने उल्टा यह कहा की मीडिया में स्पीकर की तरफ से पहले बयान आया था कि उनके अनुनय विनय पर उन्होंने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था. इसके जवाब में शिवपूजन मेहता ने कहा था कि सरकार की नाकामी छिपाने के लिए स्पीकर की ओर से ऐसा की कहा जा रहा है.

माफी मांगने के लिए 3 दिन का समय दिया था
इस मामले को गंभीर बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को सशरीर उपस्थित होकर त्यागपत्र देने और उनके खिलाफ की गई अनर्गल बयानबाजी के लिए लिखित रूप से माफी मांगने के लिए 3 दिन का समय दिया था. इस बाबत विधानसभा के सचिव ने शुक्रवार यानी 9 अगस्त को विधायक के नाम नोटिस भेजा है, नोटिस की मियाद सोमवार को खत्म हो रही थी लेकिन बकरीद की छुट्टी के कारण स्पीकर से मुलाकात संभव नहीं था. लिहाजा शिवपूजन मेहता ने मंगलवार को स्पीकर से मुलाकात करने की कोशिश की जो नहीं हो सकी. अब देखना है कि कल क्या कुछ होता है.

रांची: विधानसभा में इस्तीफा और बयानबाजी को लेकर विवादों में घिरे पलामू के हुसैनाबाद से बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता की मंगलवार को स्पीकर से मुलाकात नहीं हो सकी. ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने बताया कि वह दोपहर 3 बजे स्पीकर से मिलने विधानसभा स्थित उनके कार्यालय गए थे लेकिन उस वक्त स्पीकर भोजनावकाश पर चले गए थे. उन्होंने अपनी उपस्थिति की सूचना विधानसभा के सचिव को दी.

इसके साथ ही उन्होंने स्पीकर को खुद फोन लगाया और अपनी उपस्थिति से अवगत कराया. इस पर स्पीकर ने अपने सचिव के मार्फत बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को 14 अगस्त को सुबह11:30 बजे आने को कहा. यह पूछे जाने पर कि क्या कल विधायक शिवपूजन मेहता पूरे घटनाक्रम के लिए स्पीकर से माफी मांगेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपने पुराने स्टैंड को फिर से दोहराया.

क्या है पूरा मामला ?
मानसून सत्र के दौरान 26 जुलाई को हुसैनाबाद से बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने जपला सीमेंट फैक्ट्री को सरकार द्वारा खोले जाने का मामला सदन में उठाया था. इस पर सरकार की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया था कि सरकार के पास इस तरह की कोई पॉलिसी नहीं है और सरकार फैक्ट्री का संचालन नहीं कर सकती है. संसदीय कार्य मंत्री की ओर से कहा गया था कि अगर कोई निवेशक इसके लिए इच्छा जाहिर करता है तो सरकार उसको पूरा सहयोग करेगी. इसी को लेकर कुशवाहा शिवपूजन मेहता की सत्ता पक्ष के साथ बहस भी हुई थी. इस पर स्पीकर ने कुशवाहा शिवपूजन को गैर सरकारी संकल्प वापस लेने को कहा था, इसी बात पर शिवपूजन मेहता भड़क गए थे और कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा देते हैं. सदन से निकलने के बाद मीडिया को बताया था कि उन्होंने स्पीकर को इस्तीफा भी दे दिया है. हालांकि उस वक्त जब शिवपूजन मेहता सदन से बाहर गए थे तब नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन उनको फिर वापस लेकर आए थे. इस दौरान स्पीकर ने कहा था कि भावना में बहकर कोई काम नहीं करना चाहिए. इसके बाद यह बात आई गई हो गई थी लेकिन बाद में शिवपूजन के इस्तीफे के तरीके को नौटंकी करार दिए जाने की बात राजनीतिक गलियारे में उठी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का बयान, 15 अगस्त के बाद एक्शन में आएगी पार्टी

नहीं स्वीकार हुआ था इस्तीफा
इस पर बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने खुलकर कहा था कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और मैंने स्पीकर को कभी भी यह नहीं कहा है कि वह मेरा इस्तीफा स्वीकार ना करें. शिवपूजन मेहता ने उल्टा यह कहा की मीडिया में स्पीकर की तरफ से पहले बयान आया था कि उनके अनुनय विनय पर उन्होंने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था. इसके जवाब में शिवपूजन मेहता ने कहा था कि सरकार की नाकामी छिपाने के लिए स्पीकर की ओर से ऐसा की कहा जा रहा है.

माफी मांगने के लिए 3 दिन का समय दिया था
इस मामले को गंभीर बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को सशरीर उपस्थित होकर त्यागपत्र देने और उनके खिलाफ की गई अनर्गल बयानबाजी के लिए लिखित रूप से माफी मांगने के लिए 3 दिन का समय दिया था. इस बाबत विधानसभा के सचिव ने शुक्रवार यानी 9 अगस्त को विधायक के नाम नोटिस भेजा है, नोटिस की मियाद सोमवार को खत्म हो रही थी लेकिन बकरीद की छुट्टी के कारण स्पीकर से मुलाकात संभव नहीं था. लिहाजा शिवपूजन मेहता ने मंगलवार को स्पीकर से मुलाकात करने की कोशिश की जो नहीं हो सकी. अब देखना है कि कल क्या कुछ होता है.

Intro:Body:

BSP MLA Kushwaha Shivpujan Mehta controversy




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.