ETV Bharat / city

रांची में 10 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार - रांची न्यूज

रांची पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. दो महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग बिहार से ब्राउन शुगर ला कर रांची में बेचते थे.

Brown sugar worth 10 lakhs recovered in Ranchi
Brown sugar worth 10 lakhs recovered in Ranchi
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 9:38 PM IST

रांचीः राजधानी में नशे के सौदागर अब आर्म्स से लैस हो कर ब्राउन शुगर और दूसरे नशीली वस्तुओं का कारोबार कर रहे हैं. ऐसे ही एक गिरोह का रांची पुलिस ने खुलासा करते गिरोह की दो महिलाओं सहित पांच को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुआ है.


बिहार से आता है ब्राउन शुगरः पकड़े गए तस्कर बिहार के सासाराम और सरायकेला से ब्राउन शुगर लाकर रांची के विभिन्न इलाकों में बिक्री किया करते थे. गिरफ्तार तस्करों में पुंदाग के इलाही नगर के शिवा लोहरा, शिवानी, प्रिया कुमारी, मंसूर अंसारी के अलावा अरगोड़ा इलाके के अभिषेक सिंह शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 22.2 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा एक पिस्टल व दो देसी कट्टा और 15 गोली, 1.89 लाख रुपए नगदी बरामद किया है. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब दस लाख रुपए हैं. रविवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए रांची के सिटी एसपी अंशुमन ने बताया कि हिंदपीढ़ी में शमसाद नामक आरोपी को पुलिस ने दो दिन पहले ब्राउन शूगर के साथ गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में यह जानकारी दी कि पुंदाग में ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने इलाही नगर में आरोपी शिवा लोहरा के घर पर छापेमारी की. वहां से पुलिस को कुछ पुड़िया ब्राउन शूगर बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी मंसूर के घर पर छापेमारी कर 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन हथियार भी बरामद किया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.

शातिर अपराधी तबरेज है गिरोह का सरगनाः पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि इस गिरोह का सरगना शातिर अपराधी मोहम्मद तबरेज है. जेल से छूटने के बाद आरोपी ने नशे का कारोबार करने के लिए एक गिरोह तैयार किया है. गिरोह में शिवानी, प्रिया और शिवा के अलावा अपने भाई परवेज को शामिल किया. इसके बाद तबरेज खुद बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर उन्हें देता था. इसके बाद वे लोग इसकी बिक्री किया करते थे. बता दें कि आरोपी तबरेज हत्या व रंगदारी के केस में कई बार जेल जा चुका है.

पान की गुमटियों से होती है बिक्रीः सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिलाएं घर से ही ब्राउन शुगर की बिक्री किया करती थी. उसके घर पर ग्राहक सीधे जाते थे और तीन से पांच सौ में पुड़िया लेकर निकल जाते थे. इसके अलावा आरोपी तबरेज पुंदाग समेत आसपास के इलाके के पान गुमटियों में भी ब्राउन शुगर रखकर वहां से बिक्री करवाता था. इस एवज में पान गुमटी के मालिकों को वह कमीशन भी देता था.

सरायकेला से लाकर बेचता है अभिषेकः सिटी एसपी ने बताया कि अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी से गिरफ्तार अभिषेक सरायकेला से ब्राउन शुगर लाकर बिक्री करता था. उसके घर से पुलिस ने 180 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. उसने पुलिस को बताया कि वह घर पर पुड़िया बनाता था और उसे घूम-घूम कर बिक्री किया करता था. इस मामले में वह सरायकेला में जेल भी जा चुका है.

रांचीः राजधानी में नशे के सौदागर अब आर्म्स से लैस हो कर ब्राउन शुगर और दूसरे नशीली वस्तुओं का कारोबार कर रहे हैं. ऐसे ही एक गिरोह का रांची पुलिस ने खुलासा करते गिरोह की दो महिलाओं सहित पांच को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुआ है.


बिहार से आता है ब्राउन शुगरः पकड़े गए तस्कर बिहार के सासाराम और सरायकेला से ब्राउन शुगर लाकर रांची के विभिन्न इलाकों में बिक्री किया करते थे. गिरफ्तार तस्करों में पुंदाग के इलाही नगर के शिवा लोहरा, शिवानी, प्रिया कुमारी, मंसूर अंसारी के अलावा अरगोड़ा इलाके के अभिषेक सिंह शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 22.2 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा एक पिस्टल व दो देसी कट्टा और 15 गोली, 1.89 लाख रुपए नगदी बरामद किया है. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब दस लाख रुपए हैं. रविवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए रांची के सिटी एसपी अंशुमन ने बताया कि हिंदपीढ़ी में शमसाद नामक आरोपी को पुलिस ने दो दिन पहले ब्राउन शूगर के साथ गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में यह जानकारी दी कि पुंदाग में ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने इलाही नगर में आरोपी शिवा लोहरा के घर पर छापेमारी की. वहां से पुलिस को कुछ पुड़िया ब्राउन शूगर बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी मंसूर के घर पर छापेमारी कर 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन हथियार भी बरामद किया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.

शातिर अपराधी तबरेज है गिरोह का सरगनाः पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि इस गिरोह का सरगना शातिर अपराधी मोहम्मद तबरेज है. जेल से छूटने के बाद आरोपी ने नशे का कारोबार करने के लिए एक गिरोह तैयार किया है. गिरोह में शिवानी, प्रिया और शिवा के अलावा अपने भाई परवेज को शामिल किया. इसके बाद तबरेज खुद बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर उन्हें देता था. इसके बाद वे लोग इसकी बिक्री किया करते थे. बता दें कि आरोपी तबरेज हत्या व रंगदारी के केस में कई बार जेल जा चुका है.

पान की गुमटियों से होती है बिक्रीः सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिलाएं घर से ही ब्राउन शुगर की बिक्री किया करती थी. उसके घर पर ग्राहक सीधे जाते थे और तीन से पांच सौ में पुड़िया लेकर निकल जाते थे. इसके अलावा आरोपी तबरेज पुंदाग समेत आसपास के इलाके के पान गुमटियों में भी ब्राउन शुगर रखकर वहां से बिक्री करवाता था. इस एवज में पान गुमटी के मालिकों को वह कमीशन भी देता था.

सरायकेला से लाकर बेचता है अभिषेकः सिटी एसपी ने बताया कि अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी से गिरफ्तार अभिषेक सरायकेला से ब्राउन शुगर लाकर बिक्री करता था. उसके घर से पुलिस ने 180 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. उसने पुलिस को बताया कि वह घर पर पुड़िया बनाता था और उसे घूम-घूम कर बिक्री किया करता था. इस मामले में वह सरायकेला में जेल भी जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.