रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव स्थित डैम में नहाने के दौरान एक 15 वर्षीय लड़के की डूबने से मौत हो गई है. किशोर का नाम जलेश्वर गोप मंदरी गांव निवासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सैंड आर्ट के जरिए धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि
बता दें कि जलेश्वर चार दोस्तों के साथ डैम में नहाने आया था. वहीं नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने शव को निकालने का प्रयास किया, हालांकि शव नहीं मिल पाया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.