ETV Bharat / city

रांची नगर निगम के नए भवन में बोर्ड की बैठक, 18 जनवरी को पूजापाठ के साथ काम होगा शुरू - रांची में बोर्ड की बैठक की खबर

रांची नगर निगम के नए भवन में इस साल की पहली बोर्ड की बैठक होगी. 18 जनवरी को पूजापाठ के साथ कार्य शुरू किया जाएगा. इसको लेकर मेयर आशा लकड़ा नए भवन का निरीक्षण करने पहुंचीं.

board meeting will be held in new building of municipal corporation ranchi
रांची नगर निगम
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 3:21 PM IST

रांची: जिला नगर निगम के नए भवन में 18 जनवरी को पूजा कर विधि-विधान से कार्य शुरू किए जाने की तैयारी कर ली गई है. इसको ध्यान में रखते हुए शहर की मेयर आशा लकड़ा ने रविवार को नए भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम के 30 से 35 विभाग है, जो छोटे से कार्यालय में चल रहा था. जिससे कई परेशानियां होती थी लेकिन नए भवन में काम शुरू होने से सभी परेशानियां दूर होंगी और आम लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.

देखें पूरी खबर


बेहतरीन है रांची नगर निगम का भवन
उन्होंने कहा कि जुडको के बनाए गए रांची नगर निगम के नए भवन में कुछ कमियां थीं, जिसे पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इसमें कुछ कमियों को दूर कर लिया गया है और जो काम अधूरे हैं, उसे भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत का यह सबसे बेहतरीन रांची नगर निगम का भवन बनाया गया है. इसको लेकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उन्हीं की देन है. उनके कार्यकाल में ही फंड आवंटित किया गया था, जिसकी वजह से यह भव्य इमारत बन पाया है.


नए भवन में पहली बैठक होगी संपन्न
उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम के पदाधिकारियों, कर्मियों और वह आने वाले आम लोगों को कम जगह की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. आलम यह था कि लोगों को बैठने की जगह भी नहीं मिलती थी लेकिन अब यह समस्या भी दूर हो पाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल का पहला निगम बोर्ड की बैठक भी 21 जनवरी को नए भवन में ही संपन्न होगी.

ये भी पढ़े- आदिवासी कल्याण मंत्रालय को मिला बेस्ट मंत्रालय का अवार्ड, केद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ऑनलाइन मिला सम्मान

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निगम बोर्ड की बैठक में जनहित को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लिए जाएंगे. खासकर कोविड-19 में आम जनमानस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सिटी बसों के भाड़ा बढ़ाए जाने के एजेंडे को लेकर उन्होंने कहा कि जनता के हित में ही निगम बोर्ड की बैठक में एजेंडे को रखा जाएगा और उसे ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लिए जाएंगे.

रांची: जिला नगर निगम के नए भवन में 18 जनवरी को पूजा कर विधि-विधान से कार्य शुरू किए जाने की तैयारी कर ली गई है. इसको ध्यान में रखते हुए शहर की मेयर आशा लकड़ा ने रविवार को नए भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम के 30 से 35 विभाग है, जो छोटे से कार्यालय में चल रहा था. जिससे कई परेशानियां होती थी लेकिन नए भवन में काम शुरू होने से सभी परेशानियां दूर होंगी और आम लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.

देखें पूरी खबर


बेहतरीन है रांची नगर निगम का भवन
उन्होंने कहा कि जुडको के बनाए गए रांची नगर निगम के नए भवन में कुछ कमियां थीं, जिसे पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इसमें कुछ कमियों को दूर कर लिया गया है और जो काम अधूरे हैं, उसे भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत का यह सबसे बेहतरीन रांची नगर निगम का भवन बनाया गया है. इसको लेकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उन्हीं की देन है. उनके कार्यकाल में ही फंड आवंटित किया गया था, जिसकी वजह से यह भव्य इमारत बन पाया है.


नए भवन में पहली बैठक होगी संपन्न
उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम के पदाधिकारियों, कर्मियों और वह आने वाले आम लोगों को कम जगह की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. आलम यह था कि लोगों को बैठने की जगह भी नहीं मिलती थी लेकिन अब यह समस्या भी दूर हो पाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल का पहला निगम बोर्ड की बैठक भी 21 जनवरी को नए भवन में ही संपन्न होगी.

ये भी पढ़े- आदिवासी कल्याण मंत्रालय को मिला बेस्ट मंत्रालय का अवार्ड, केद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ऑनलाइन मिला सम्मान

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निगम बोर्ड की बैठक में जनहित को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लिए जाएंगे. खासकर कोविड-19 में आम जनमानस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सिटी बसों के भाड़ा बढ़ाए जाने के एजेंडे को लेकर उन्होंने कहा कि जनता के हित में ही निगम बोर्ड की बैठक में एजेंडे को रखा जाएगा और उसे ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.