रांची: झारखंड में इन दिनों एक वीडियो काफी चर्चा में है. इसे प्रिंस श्रीवास्तव नाम के एक शख्स ने अपने फेसबुक पर अपलोड किया है. इस वीडियो में वह सड़क किनारे पड़े कचरे को बीएमडब्ल्यू कार की डिक्की में डाल रहे हैं.
प्रिंस श्रीवास्तव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि वह सर्विस सेंटर से नाराज होकर ऐसा कर रहे हैं. उन्हें बीएमडब्ल्यू कंपनी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन सर्विस अच्छी नहीं होने की वजह से वह अपनी नाराजगी ऐसे जता रहे हैं.
ये भी पढे़ं: खोराहर के ग्रामीणों ने किया अनूठा मिशाल पेश, श्रमदान कर किया बोरी बांध का निर्माण
प्रिंस श्रीवास्तव का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुई तो वो 29 नवंबर को सबके साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू कार में कचड़ा उठाएंगे. प्रिंस इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी जल्द ही खटखटाने वाले हैं. हालांकि, इस मामले में बीएमडब्ल्यू कंपनी या सर्विस सेंटर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. बता दें कि ऐसे ही एक मामले ने कभी दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी जब अलवर के महाराज जय सिंह ने रोल्स रायस कार को गंदगी उठाने के काम में लगा दिया था.