रांचीः राजधानी के डोरंडा इलाके में कीमती लेकिन विवादित जमीन पर कब्जे के लिए एक बड़ा गिरोह तैयार किया गया था. इस गिरोह को सिर्फ इसलिए तैयार किया गया था ताकि इलाके के विवादित कीमती जमीनों पर कब्जा कर उसे बेचकर मुनाफा कमाया जा सके. मोहम्मद अल्ताफ गिरोह के अपराधियों को चुनौती दे रहा था, इसीलिए दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- 12 अपराधियों ने मिलकर की थी जमीन कारोबारी अल्ताफ की हत्या, 10 अपराधी गिरफ्तार
मामले में 10 गिरफ्तार, कई फरार, हत्यारों को मिलना था कमिशन
रांची के हिनू में अल्ताफ की ताबड़तोड़ गोली मारने में शामिल रहे सभी दस अपराधी दबोच लिए गए हैं. इनमें गोली मारने वाले चार शूटरों के अलावा रेकी करने वाले भी शामिल हैं. अल्ताफ की हत्या की पूरी प्लानिंग डोरंडा निवासी मो. अली ने की थी. उसी ने शूटरों को हथियार भी उपलब्ध करवाया था. पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (SSP Surendra Kumar Jha) ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों को सुपारी के रूप में जमीन के कारोबार में पार्टनर बनाया गया था, उन्हें जमीन बिक्री पर कमिशन देने की डील हुई थी.
एक टीम का काम प्लानिंग, हथियार, बाइक और स्कूटी उपलब्ध करवाना था, दूसरे का रेकी करना, जबकि तीसरी का काम स्पॉट पर हत्या कर फरार होना था. तैयारी के अनुसार 14 जुलाई को एक टीम के सदस्य अल्ताफ की घर से लेकर घटनास्थल तक की रेकी. वहीं दूसरी टीम में शामिल चार शूटरों ने आइलेक्स के पास कार में बैठे अल्ताफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. इस घटना की प्लानिंग करने वाला आरोपित मो. अली अबतक फरार है. इस घटना में शकील भी संलिप्तता भी खंगाला जा रहा है. अल्ताफ की हत्या गौस नगर सहित अन्य जमीनों के विवाद में शुरू हुई वर्चस्व की वजह से ही की गई.
इसे भी पढ़ें- अल्ताफ हत्याकांड का जल्द खुलासा करेगी पुलिस, रांची में दिनदहाड़े हुई थी हत्या
12 राउंड हुई फायरिंग, अल्ताफ को लगी थी सात गोली
अल्ताफ को गोली मारने में राशिद उर्फ मारी, साहेब उर्फ दादा, शाहबाज उर्फ चोंच और सरफराज उर्फ मुग्गी शामिल है, पुलिसिया जांच में इसका खुलासा हुआ है. शूटरों ने कुल 12 राउंड फायरिंग की थी, इसमें से सात गोली अल्ताफ को लगी थी. पहली गोली साहेब खान ने मारी थी, जबकि राशिद उर्फ मारी ने शाहबाज उर्फ चोंच से पिस्टल लेकर सबसे आखिरी गोली मारी थी. उसने घटना को अंजाम देने से पहले अपने साथियों से कहा था कि वह अल्ताफ को सबसे आखिरी गोली मारेगा, ताकि वह उसे मरा हुआ देख सके.
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
डोरंडा दर्जी मोहल्ला निवासी राशिद अंसारी उर्फ मारी, बेलदार मोहल्ला निवासी साहेब खान उर्फ दादा उर्फ मो. तसलीम, कुम्हार टोली निवासी मो चांद उर्फ नाथू, मनीटोला निवासी मो. राज उर्फ महताब, धोबी मोहल्ला निवासी निजाद अख्तर उर्फ मुन्ना उर्फ बुलेट, राइन मोहल्ला निवासी शाहबाज कारतूस उर्फ सूखा उर्फ चोंच, रहमत कॉलोनी निवासी राशिद अंसारी उर्फ फूल, रहमत कॉलोनी निवासी सरफराज कुरैशी उर्फ मुग्गी, दर्जी मोहल्ला निवासी मो. वारिस और सैफ अली खान शामिल है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में होने वाली थी दिनदहाड़े हत्या, वीडियो में देखिए पुलिस ने कैसे बचाई जान
घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल और स्कूटी बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए तीन पिस्टल, 11 खोखा, चार गोलियां, मैग्जीन, स्कूटी, बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है.
नरेंद्र सिंह होरा की हत्या में शामिल था राशिद
पकड़े गए अपराधियों में राशिद का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. राशिद ने वर्ष 2018 में चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा की लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा डोरंडा थाना में पांच, जबकि सुखदेवनगर में एक मामला दर्ज है. वह हत्या, लूट, चोरी और मारपीट जैसे मामलों में शामिल रहा है. जबकि चांद के खिलाफ डोरंडा थाना में हत्या का मामला दर्ज है. राज उर्फ माहताब के खिलाफ भी डोरंडा थाने में एक मामला दर्ज है.