ETV Bharat / city

आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर महादान, युवा आए आगे - रांची में रक्तदान शिविर

रांची में युवाओं के एक समूह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रक्तदान किया. युवाओं ने कहा कि सीमाओं पर हमारे फौजी भाई धरती मां के लिए रक्त बहाकर अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं, तो ऐसे में हम युवाओं का भी यह फर्ज बनता है कि देश के लोगों के लिए अपना रक्तदान कर उनकी जान बचाने का काम करें.

Blood donation camp on occasion of Independence Day in ranchi, Blood donation camp in ranchi, Independence Day, रांची में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर, रांची में रक्तदान शिविर, स्वतंत्रता दिवस
रक्तदान शिविर
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 5:38 PM IST

रांची: पूरा देश आजादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है. लोग एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, कई लोग स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. इन सब के बीच राजधानी रांची में युवाओं के एक समूह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रक्तदान किया.

देखें पूरी खबर

स्वतंत्रता दिवस महादान
रक्तदान जैसे महादान कर रहे युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि सीमाओं पर हमारे फौजी भाई धरती मां के लिए रक्त बहाकर अपनी प्राणों की आहुति दे रहे हैं, तो ऐसे में हम युवाओं का भी यह फर्ज बनता है कि देश के लोगों के लिए अपना रक्तदान कर उनकी जान बचाने का काम करें.

ये भी पढ़ें- ग्रेनेट ब्लास्टिंग में जैप-1 का जवान घायल, हथियार सफाई के दौरान हुआ हादसा

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थान प्रन्यास द हेल्थ केयर सोसाइटी की संचालिका चंद्रा रश्मि बताती हैं कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं ने एक बेहतर पहल की है, जिसका वे सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ऐसे युवाओं का हमेशा ही सम्मान करेगी, क्योंकि आज इनकी वजह से कई जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में लगेगा काजू प्रोसेसिंग प्लांट, कृषि मंत्री बोले- सरकार की पहल जारी

रक्तदान के लिए मोटिवेट
वहीं, रिम्स में कार्यरत और ब्लड डोनेट मोटिवेटर के रूप में काम कर रहे युवा चिकित्सक डॉक्टर चंद्रभूषण बताते हैं कि अब तक इस पहल से हजारों लोगों को रक्तदान के लिए मोटिवेट किया है और आगे भी रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को रक्तदान करवाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि रक्त की कमी के कारण आज भी हजारों लोग अपनी जान गंवाने को मजबूर हो जाते हैं, इस लिए युवाओं का फर्ज बनता है कि साल में दो से तीन बार रक्तदान कर वैसे गरीब मरीजों को मदद करें जो रक्त के अभाव में अपनों को खो बैठते हैं.

रांची: पूरा देश आजादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है. लोग एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, कई लोग स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. इन सब के बीच राजधानी रांची में युवाओं के एक समूह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रक्तदान किया.

देखें पूरी खबर

स्वतंत्रता दिवस महादान
रक्तदान जैसे महादान कर रहे युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि सीमाओं पर हमारे फौजी भाई धरती मां के लिए रक्त बहाकर अपनी प्राणों की आहुति दे रहे हैं, तो ऐसे में हम युवाओं का भी यह फर्ज बनता है कि देश के लोगों के लिए अपना रक्तदान कर उनकी जान बचाने का काम करें.

ये भी पढ़ें- ग्रेनेट ब्लास्टिंग में जैप-1 का जवान घायल, हथियार सफाई के दौरान हुआ हादसा

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थान प्रन्यास द हेल्थ केयर सोसाइटी की संचालिका चंद्रा रश्मि बताती हैं कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं ने एक बेहतर पहल की है, जिसका वे सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ऐसे युवाओं का हमेशा ही सम्मान करेगी, क्योंकि आज इनकी वजह से कई जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में लगेगा काजू प्रोसेसिंग प्लांट, कृषि मंत्री बोले- सरकार की पहल जारी

रक्तदान के लिए मोटिवेट
वहीं, रिम्स में कार्यरत और ब्लड डोनेट मोटिवेटर के रूप में काम कर रहे युवा चिकित्सक डॉक्टर चंद्रभूषण बताते हैं कि अब तक इस पहल से हजारों लोगों को रक्तदान के लिए मोटिवेट किया है और आगे भी रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को रक्तदान करवाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि रक्त की कमी के कारण आज भी हजारों लोग अपनी जान गंवाने को मजबूर हो जाते हैं, इस लिए युवाओं का फर्ज बनता है कि साल में दो से तीन बार रक्तदान कर वैसे गरीब मरीजों को मदद करें जो रक्त के अभाव में अपनों को खो बैठते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.