ETV Bharat / city

सरकारी अनाज की हो रही थी कालाबाजारी, PDS दुकानदार और ऑटो चालक पर FIR

रांची में पीडीएस दुकानदार और ऑटो चालक पर कालाबाजारी की नीयत से खाद्यान्न ले जाने का आरोप लगा है. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Black marketing of government grain in Ranchi, FIR on PDS operator in ranchi, news of Ranchi PDS, रांची में पीडीएस संचालक पर एफआईआर, रांची में सरकारी अनाज की कालाबाजारी, रांची पीडीएस की खबरें
अनाज के साथ जब्त ऑटो
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:21 AM IST

रांची: जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद के निर्देश पर पीडीएस दुकानदार और ऑटो चालक के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वार्ड नंबर 27 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता केदार प्रसाद पर कालाबाजारी की नीयत से खाद्यान्न ले जाने का आरोप है.

Black marketing of government grain in Ranchi, FIR on PDS operator in ranchi, news of Ranchi PDS, रांची में पीडीएस संचालक पर एफआईआर, रांची में सरकारी अनाज की कालाबाजारी, रांची पीडीएस की खबरें
बरामद अनाज

कालाबाजारी

जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपनी दुकान से 22 बोरा चावल निकाल कर एक ऑटो पर ले जा रहा था. पीडीएस दुकान के बाहर चावल से लदे ऑटो को देखकर ग्रामीणों ने चावल सहित ऑटो को पकड़कर थाना को सुपुर्द कर दिया था. जिसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें- छिनतई कर OLX पर बेचते थे मोबाइल, पुलिस ने दुकानदार सहित दो को दबोचा

प्राथमिकी दर्ज
इस पूरे मामले की जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह और प्रभू नारायण महतो ने की. जिसमें आरोप सही पाए गए. ऐसे में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर सुखदेव नगर थाने में पीडीएस दुकानदार और ऑटो चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

रांची: जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद के निर्देश पर पीडीएस दुकानदार और ऑटो चालक के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वार्ड नंबर 27 के जन वितरण प्रणाली विक्रेता केदार प्रसाद पर कालाबाजारी की नीयत से खाद्यान्न ले जाने का आरोप है.

Black marketing of government grain in Ranchi, FIR on PDS operator in ranchi, news of Ranchi PDS, रांची में पीडीएस संचालक पर एफआईआर, रांची में सरकारी अनाज की कालाबाजारी, रांची पीडीएस की खबरें
बरामद अनाज

कालाबाजारी

जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपनी दुकान से 22 बोरा चावल निकाल कर एक ऑटो पर ले जा रहा था. पीडीएस दुकान के बाहर चावल से लदे ऑटो को देखकर ग्रामीणों ने चावल सहित ऑटो को पकड़कर थाना को सुपुर्द कर दिया था. जिसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें- छिनतई कर OLX पर बेचते थे मोबाइल, पुलिस ने दुकानदार सहित दो को दबोचा

प्राथमिकी दर्ज
इस पूरे मामले की जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह और प्रभू नारायण महतो ने की. जिसमें आरोप सही पाए गए. ऐसे में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर सुखदेव नगर थाने में पीडीएस दुकानदार और ऑटो चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.