रांचीः चाईबासा में हुए नरसंहार को लेकर बीजेपी के सांसदों ने दिल्ली में संसद भवन स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना देकर झारखंड के मंत्रियों पर निशाना साधा है. इसे लेकर मंत्रियों का मानना है कि बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. उनके हाथ से राज्य निकल गया है और झारखंड सरकार अच्छी तरीके से चल रही है. इस वजह से बीजेपी ऐसा कार्यक्रम कर रही है.
दिल्ली में बीजेपी के इस धरने को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुधवार को कहा है कि बीजेपी राजनीति कर रही है. झारखंड में सरकार अच्छी तरह से चल रही है. इसलिए राजनीति के तहत बीजेपी धरने पर बैठी है. उनका कहना कि जो घटना घटी है इससे सभी को दुख है, लेकिन इसकी जांच भी करवाई जा रही है और फिर ऐसी घटना न हो इस पर काम किया जा रहा है.
वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद घटनास्थल का दौरा कर जनता से पूरी जानकारी ली है और जांच चल रही है. एसआईटी का भी गठन किया गया है और जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ नौटंकी ड्रामा कर रही है. यह खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसा है. क्योंकि इनके हाथ से राज्य निकल गया है, तो इस तरह के कार्यक्रम चल रही हैं.
वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. सारे लोग जेल में है और कार्रवाई हो रही है. जो लोग पक्षपात की बात करते हैं. वह पहले खुद पक्षपात करते आए हैं. गठबंधन कि सरकार में इस तरह की कोई गुंजाइश नहीं है. बल्कि सरकार निष्पक्ष होकर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी की भी संलिप्तता को बर्दाश्त नहीं की जाएगी.