रांची: जिले में महिला कांग्रेस कमेटी की पांच सदस्यों को 6 वर्ष के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. जिसके बाद रविवार को निष्कासित महिला कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध दर्ज कराते हुए झारखंड प्रभारी नेटा डिसूजा और झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. आलाकमान से उन्हें पद से हटाने की मांग की गई है.
आरती सिंह ने कहा कि निष्कासित सदस्यों ने जिस तरह से आरोप लगाए हैं. उसमें कहीं न कहीं कुछ सच्चाई जरूर होगी. ऐसे में इसकी जांच करवा देनी चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि निष्कासित महिला कांग्रेस के सदस्यों के आरोप में कितनी सच्चाई है.