ETV Bharat / city

मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, जनजातियों को लुभाने की बना रही रणनीति - jharkhand assembly election 2024

झारखंड बीजेपी मिशन 2024 में जुट गई है. रांची में गुरुवार को बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा (BJP Scheduled Tribe Morcha) के एकदिवसीय कार्यसमिति की बैठक हुई. इस दौरान बीजेपी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि बिना जनजातियों को विश्वास में लाए सत्ता हासिल नहीं हो सकती है. इसलिए 2024 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जनजातियों का विश्वास जीतना होगा.

ETV Bharat
बीजेपी की बैठक
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 5:33 PM IST

रांची: बीजेपी पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए 2024 को लक्ष्य बनाकर जनजातियों के बीच पैठ बनाने में जुटी है. गुरुवार को बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा (BJP Scheduled Tribe Morcha) के एकदिवसीय कार्यसमिति की बैठक हुई. ललगुटवा बैक्वेंट हॉल में आयोजित इस बैठक में एसटी मोर्चा से जुड़े सांसद, विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में राजेश ठाकुर एंड टीम देगी कांग्रेस को नई धार! चुनौतियां भी हैं बेशुमार



विभिन्न सत्रों में आयोजित इस बैठक में बीजेपी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, सांसद सुनील सोरेन, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर



जनजातियों को बीजेपी से जोड़ने का लक्ष्य

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बीजेपी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि बीजेपी ही एक पार्टी है, जिसने जनजातियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. केन्द्र सरकार में जनजाति कोटे के 8 मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि बिना जनजातियों को विश्वास में लाए सत्ता हासिल नहीं हो सकती है. इसलिए 2024 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जनजातियों का विश्वास जीतना होगा. उन्होंने कहा कि जिस बूथ पर एक सौ जनजाति मतदाता हैं, उसे बीजेपी जनजाति बूथ घोषित कर वहां के मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए काम करेगी.

इसे भी पढे़ं: काम का बोझ या मेहरबानी: कम अधिकारियों के चलते विकास कार्यों पर पड़ रहा असर, कुछ को मलाईदार पद देने पर उठ रहे सवाल



2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी

बीजेपी एसटी मोर्चा की इस एकदिवसीय कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्तावों के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की गई. 2024 को ध्यान में रखकर बीजेपी ने जनजातीय बहुल क्षेत्रों में विशेष रूप से केन्द्र की योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए कार्य योजना बनाई. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि जनजातियों के लिए केन्द्र सरकार ने बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जनजातियों की उपेक्षा की है. संथाली भाषा का प्रचार प्रसार हो या सोहराई चित्रकला राज्य सरकार इसकी उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी इन सारे मुद्दों पर मंथन कर रही है और हम उम्मीद करते हैं कि जनजातियों का विश्वास जीतकर 2024 के लक्ष्य को जरूर पाने में सफल होंगे.

रांची: बीजेपी पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए 2024 को लक्ष्य बनाकर जनजातियों के बीच पैठ बनाने में जुटी है. गुरुवार को बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा (BJP Scheduled Tribe Morcha) के एकदिवसीय कार्यसमिति की बैठक हुई. ललगुटवा बैक्वेंट हॉल में आयोजित इस बैठक में एसटी मोर्चा से जुड़े सांसद, विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में राजेश ठाकुर एंड टीम देगी कांग्रेस को नई धार! चुनौतियां भी हैं बेशुमार



विभिन्न सत्रों में आयोजित इस बैठक में बीजेपी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, सांसद सुनील सोरेन, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

देखें पूरी खबर



जनजातियों को बीजेपी से जोड़ने का लक्ष्य

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बीजेपी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि बीजेपी ही एक पार्टी है, जिसने जनजातियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. केन्द्र सरकार में जनजाति कोटे के 8 मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि बिना जनजातियों को विश्वास में लाए सत्ता हासिल नहीं हो सकती है. इसलिए 2024 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जनजातियों का विश्वास जीतना होगा. उन्होंने कहा कि जिस बूथ पर एक सौ जनजाति मतदाता हैं, उसे बीजेपी जनजाति बूथ घोषित कर वहां के मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए काम करेगी.

इसे भी पढे़ं: काम का बोझ या मेहरबानी: कम अधिकारियों के चलते विकास कार्यों पर पड़ रहा असर, कुछ को मलाईदार पद देने पर उठ रहे सवाल



2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी

बीजेपी एसटी मोर्चा की इस एकदिवसीय कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्तावों के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की गई. 2024 को ध्यान में रखकर बीजेपी ने जनजातीय बहुल क्षेत्रों में विशेष रूप से केन्द्र की योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए कार्य योजना बनाई. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि जनजातियों के लिए केन्द्र सरकार ने बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जनजातियों की उपेक्षा की है. संथाली भाषा का प्रचार प्रसार हो या सोहराई चित्रकला राज्य सरकार इसकी उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी इन सारे मुद्दों पर मंथन कर रही है और हम उम्मीद करते हैं कि जनजातियों का विश्वास जीतकर 2024 के लक्ष्य को जरूर पाने में सफल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.