रांचीः प्रदेश के बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में 6 मार्च को कथित तौर पर भूखल घासी की हुई भूख से मौत मामले में बीजेपी ने राज्य सरकार से 25 लाख रुपए मुआवजा के मांग की है. इस बाबत प्रदेश बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष और चंदनकियारी इलाके से विधायक अमर बाउरी ने गुरुवार को कहा कि कसमार स्थित सिंहपुर पंचायत के करमा गांव के शंकरडीह टोला में कथित तौर पर भूख से हुई भूखल घासी की मौत मामले में पार्टी सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी.
उन्होंने कहा कि भूखल घासी और उनके परिजनों की कथित तौर पर भूख से मौत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है. बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार दलितों के लिए कोई भी निष्ठापूर्वक कार्य नहीं कर पा रही है. वहीं दूसरी तरफ राज्य में दलित अधिकार से वंचित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दलित समुदाय की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है. उन्होंने कहा कि भूखल घासी के परिवार के तीन सदस्यों की अब तक मौत हो चुकी है, लेकिन राज्य सरकार संज्ञान लेने में असफल रही है.
ये भी पढ़ें- चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
उन्होंने कहा इस दौरान बीजेपी विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला जाएगा. दरअसल भूखल घासी की 12 वर्षीय बेटी राखी कुमारी ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया. पिछले 6 महीने में कथित तौर पर बीमारी और कुपोषण से इस परिवार के अंदर यह तीसरी मौत की घटना है.