रांचीः राज्य की जनता इन दिनों बिजली कटौती की समस्या की मार झेल रही है. इसी बिजली कटौती के खिलाफ रांची महानगर बीजेपी ने डीसी कार्यालय का घेराव करने को लेकर हाहाकार प्रदर्शन निकाला. भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन बिजली कटौती और पानी की टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर किया गया. भारतीय जनता पार्टी का यह प्रदर्शन रांची की मेयर आशा लकड़ा के आवास से निकाल कर डीसी कार्यालय तक गया. जहां कार्यालय का घेराव किया गया.
सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी महानगर के कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी हाहाकार प्रदर्शन में शामिल हुए. हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बिजली कटौती, पानी के टैक्स में बढ़ोतरी और खनन लीज अपने नाम किए जाने का जमकर विरोध किया गया. प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. इस हाहाकार प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तमाम मोर्चे पर फेल हैं. राज में बिजली की कटौती से जनता परेशान है. जनता की बिजली की समस्या को भी सरकार दूर करने में असमर्थ है.
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि हेमंत सोरेन देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने खनन पट्टा लिस्ट अपने नाम किया हो. राज्य के मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर फेल हैं जनता कह रही है कि सिंहासन खाली करो कि जनता आने वाली है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता को सिर्फ ठगने का काम कर रही है. ठेकेदार और बिजनेसमैन बन कर सरकार रह गई है.