ETV Bharat / city

भाजपा ने किया प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन, मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाई - रांची समाचार

रांची में साईनाथ विश्वविद्यालय कैंपस में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद राकेश सिन्हा समेत पार्टी के कई नेताओं ने शिरकत की. भाजपा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मोदी सरकार की जमकर तारीफ की गई.

BJP organized Enlightenment Conference at Sainath University Campus
प्रबुद्धजन सम्मेलन
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 8:44 AM IST

रांची: भाजपा ने साईनाथ विश्वविद्यालय कैंपस में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन को सांसद राकेश सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित कई दिग्गजों ने सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युगान्तकारी परिवर्तन विषय पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि भारत तर्क, विचार और संवाद से चलने वाला देश है.

इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुटिंग, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग



सांसद राकेश सिन्हा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई नए परिवर्तन किए हैं. साल 2014 से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की शुरुवात हुई. उन्होंने कहा कि 1954 में शुरू हुए पद्म पुरस्कार 60 वर्षों तक पैरविकारों को मिलता रहा. जेपी कृपलानी ने भी राज्यसभा में प्राइवेट बिल लाया था कि पद्म पुरस्कार देना बंद किया जाए, इसका दुरुपयोग हो रहा है. लेकिन 2014 के बाद से वैसे लोगों को पुरस्कार मिल रहा है जो उसके असल हकदार हैं. उन्होंने कहा कि पहले गण पर तंत्र हावी था अब गण की बात हो रही है. सामान्य व्यक्ति को अपनी बात कहने की ताकत मिली है. उन्होंने कहा कि पीएम ने एक ऐसा गौरव तैयार किया, जिससे विश्वभर में रहने वाले भारतीय फिर से अपने जड़ से जुड़ रहे हैं यही युगांतकारी परिवर्तन है. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जिस हॉफमैन के खिलाफ लड़ाई लड़े उसी हॉफमैन का स्टेचू बनाकर झारखंड में सम्मान दिया जा रहा है. धर्म परिवर्तन कराने के नाम पर स्कूल कॉलेज चलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांस्कृतिक हमले करने वालों को भारत छोड़ने का समय आ गया है.


2035 तक भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार होगा


प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देश एक नई दिशा की ओर बढ़ रही है. पीएम मोदी ने नया भारत बनाने का संकल्प लिया है. उनके आने के बाद सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था में परिवर्तन आया है. भारत सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. धारा 370, 35 A की समाप्ति, तीन तलाक कानून, भव्य राम मंदिर का निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग और बार्डर पर मजबूती, आत्मनिर्भर भारत के साथ साथ आर्थिक रूप से भी देश सबल हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2035 तक भारत दुनिया के तीन प्रमुख देशों में एक होगा. भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार होगा.

रांची: भाजपा ने साईनाथ विश्वविद्यालय कैंपस में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन को सांसद राकेश सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित कई दिग्गजों ने सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युगान्तकारी परिवर्तन विषय पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि भारत तर्क, विचार और संवाद से चलने वाला देश है.

इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुटिंग, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग



सांसद राकेश सिन्हा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई नए परिवर्तन किए हैं. साल 2014 से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की शुरुवात हुई. उन्होंने कहा कि 1954 में शुरू हुए पद्म पुरस्कार 60 वर्षों तक पैरविकारों को मिलता रहा. जेपी कृपलानी ने भी राज्यसभा में प्राइवेट बिल लाया था कि पद्म पुरस्कार देना बंद किया जाए, इसका दुरुपयोग हो रहा है. लेकिन 2014 के बाद से वैसे लोगों को पुरस्कार मिल रहा है जो उसके असल हकदार हैं. उन्होंने कहा कि पहले गण पर तंत्र हावी था अब गण की बात हो रही है. सामान्य व्यक्ति को अपनी बात कहने की ताकत मिली है. उन्होंने कहा कि पीएम ने एक ऐसा गौरव तैयार किया, जिससे विश्वभर में रहने वाले भारतीय फिर से अपने जड़ से जुड़ रहे हैं यही युगांतकारी परिवर्तन है. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जिस हॉफमैन के खिलाफ लड़ाई लड़े उसी हॉफमैन का स्टेचू बनाकर झारखंड में सम्मान दिया जा रहा है. धर्म परिवर्तन कराने के नाम पर स्कूल कॉलेज चलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सांस्कृतिक हमले करने वालों को भारत छोड़ने का समय आ गया है.


2035 तक भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार होगा


प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देश एक नई दिशा की ओर बढ़ रही है. पीएम मोदी ने नया भारत बनाने का संकल्प लिया है. उनके आने के बाद सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था में परिवर्तन आया है. भारत सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. धारा 370, 35 A की समाप्ति, तीन तलाक कानून, भव्य राम मंदिर का निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग और बार्डर पर मजबूती, आत्मनिर्भर भारत के साथ साथ आर्थिक रूप से भी देश सबल हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2035 तक भारत दुनिया के तीन प्रमुख देशों में एक होगा. भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.