रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. अंतिम दिन भी सदन के बाहर बीजेपी विधायकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार का ध्यान अपने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति आकर्षित कराने का काम किया. मांडू विधायक जे पी पटेल और गोड्डा विधायक अमित मंडल ने धरना दिया.
ये भी पढ़ेंः दमनकारी सरकार को जनता समय पर देगी जवाब, आजसू नेता का सदन के बाहर प्रदर्शन
बीजेपी के विधायक जेपी पटेल ने कहा कि हमारा सीसीएल क्षेत्र है. सीसीएल में जितनी भी परियोजना है सभी जगह पर सीसीएल के पदाधिकारी जिला प्रशासन के लोग और कुछ स्थानीय दबंग लोगों के द्वारा फर्जी कमेटी बनाकर मजदूरों से अवैध पैसा वसूलते हैं. ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं. यहां तक कि डीओ धारक से भी अवैध पैसा वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ चिट्ठी को मैंने कई बार सदन में लाया है मुख्यमंत्री को भी मैंने सौंपा है और डीजीपी को भी मैंने इस बारे में जानकारी दी है. सदन के अंदर इस मुद्दे को लेकर आज भी मेरा सवाल है. इस संबंध में मैंने कोयला मंत्री और प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखी है. उनके द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए जवाब दिया गया है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी. मेरा सवाल राज्य सरकार से है क्योंकि जमीन राज्य सरकार की है. विधि व्यवस्था राज्य सरकार को बनाए रखना है, लेकिन सरकार के द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण अवैध वसूली की जा रही है.