ETV Bharat / city

बीजेपी विधायकों का सदन के बाहर प्रदर्शन, क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उठाई आवाज - bjp mla protest

मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर धरना दिया. बीजेपी विधायकों का साफ कहना है कि उनकी मांगों को अगर सरकार नहीं सुनती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

bjp-mla-protest-in-jharkhand-assembly
बीजेपी विधायकों का सदन के बाहर प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 1:32 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. अंतिम दिन भी सदन के बाहर बीजेपी विधायकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार का ध्यान अपने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति आकर्षित कराने का काम किया. मांडू विधायक जे पी पटेल और गोड्डा विधायक अमित मंडल ने धरना दिया.

ये भी पढ़ेंः दमनकारी सरकार को जनता समय पर देगी जवाब, आजसू नेता का सदन के बाहर प्रदर्शन


बीजेपी के विधायक जेपी पटेल ने कहा कि हमारा सीसीएल क्षेत्र है. सीसीएल में जितनी भी परियोजना है सभी जगह पर सीसीएल के पदाधिकारी जिला प्रशासन के लोग और कुछ स्थानीय दबंग लोगों के द्वारा फर्जी कमेटी बनाकर मजदूरों से अवैध पैसा वसूलते हैं. ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं. यहां तक कि डीओ धारक से भी अवैध पैसा वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ चिट्ठी को मैंने कई बार सदन में लाया है मुख्यमंत्री को भी मैंने सौंपा है और डीजीपी को भी मैंने इस बारे में जानकारी दी है. सदन के अंदर इस मुद्दे को लेकर आज भी मेरा सवाल है. इस संबंध में मैंने कोयला मंत्री और प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखी है. उनके द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए जवाब दिया गया है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी. मेरा सवाल राज्य सरकार से है क्योंकि जमीन राज्य सरकार की है. विधि व्यवस्था राज्य सरकार को बनाए रखना है, लेकिन सरकार के द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण अवैध वसूली की जा रही है.

बीजेपी विधायकों का सदन के बाहर प्रदर्शन
वहीं बीजेपी विधायक अमित मंडल ने कहा कि एक युवा विधायक होने के नाते युवाओं के दर्द को समझ सकता हूं. आज झारखंड में युवाओं की समस्या है कि रोजगार कैसे मिले, नियमावली कैसे बने.इन्हीं मुद्दों को मैं सदन में उठाने का हमेशा से प्रयास करता हूं और सत्र के पहले दिन से ही इन्ही सब मांगों और मुद्दों को लेकर में मुखर हूं और नियमावली ठीक से बने ताकि कोर्ट में कोई चैलेंज ना हो. इसके साथ ही अंगिका और भोजपुरी जुड़े सके ताकि संथाल परगना और अंग प्रदेश में अंगिका वासी युवाओ के साथ न्याय हो सके. इसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है और सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है. इसके बावजूद सरकार नहीं जगती है तो सदन से सड़क तक इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा.

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. अंतिम दिन भी सदन के बाहर बीजेपी विधायकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार का ध्यान अपने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति आकर्षित कराने का काम किया. मांडू विधायक जे पी पटेल और गोड्डा विधायक अमित मंडल ने धरना दिया.

ये भी पढ़ेंः दमनकारी सरकार को जनता समय पर देगी जवाब, आजसू नेता का सदन के बाहर प्रदर्शन


बीजेपी के विधायक जेपी पटेल ने कहा कि हमारा सीसीएल क्षेत्र है. सीसीएल में जितनी भी परियोजना है सभी जगह पर सीसीएल के पदाधिकारी जिला प्रशासन के लोग और कुछ स्थानीय दबंग लोगों के द्वारा फर्जी कमेटी बनाकर मजदूरों से अवैध पैसा वसूलते हैं. ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं. यहां तक कि डीओ धारक से भी अवैध पैसा वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ चिट्ठी को मैंने कई बार सदन में लाया है मुख्यमंत्री को भी मैंने सौंपा है और डीजीपी को भी मैंने इस बारे में जानकारी दी है. सदन के अंदर इस मुद्दे को लेकर आज भी मेरा सवाल है. इस संबंध में मैंने कोयला मंत्री और प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखी है. उनके द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए जवाब दिया गया है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी. मेरा सवाल राज्य सरकार से है क्योंकि जमीन राज्य सरकार की है. विधि व्यवस्था राज्य सरकार को बनाए रखना है, लेकिन सरकार के द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण अवैध वसूली की जा रही है.

बीजेपी विधायकों का सदन के बाहर प्रदर्शन
वहीं बीजेपी विधायक अमित मंडल ने कहा कि एक युवा विधायक होने के नाते युवाओं के दर्द को समझ सकता हूं. आज झारखंड में युवाओं की समस्या है कि रोजगार कैसे मिले, नियमावली कैसे बने.इन्हीं मुद्दों को मैं सदन में उठाने का हमेशा से प्रयास करता हूं और सत्र के पहले दिन से ही इन्ही सब मांगों और मुद्दों को लेकर में मुखर हूं और नियमावली ठीक से बने ताकि कोर्ट में कोई चैलेंज ना हो. इसके साथ ही अंगिका और भोजपुरी जुड़े सके ताकि संथाल परगना और अंग प्रदेश में अंगिका वासी युवाओ के साथ न्याय हो सके. इसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है और सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है. इसके बावजूद सरकार नहीं जगती है तो सदन से सड़क तक इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.