रांचीः झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र मुद्दों की गर्माहट के साथ शुरू हुआ. सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने प्रदेश में गिरती कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सदन के बाहर हंगामा किया. बीजेपी विधायक समरी लाल सदन परिसर में बीजेपी नेता की हत्या के मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गए.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
Jharkhand Assembly Winter Session, शीत सत्र के पहले दिन सदन के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायक समरी लाल ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि खलारी में भारतीय जनता पार्टी नेता की हत्या हो जाती है, इसके बावजूद कोई भी वरीय अधिकारी घटनास्थल तक नहीं पहुंचता है, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में हर तरफ हत्या, लूट, डकैती, छिनतई, दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं, कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. कांके विधायक ने खलारी के इंस्पेक्टर पर कोयला माफियाओं से सांठगांठ और तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर यानी आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 5 कार्यदिवस होंगे. शुक्रवार को सदन में 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, 20 दिसंबर को इस पर चर्चा की जाएगी.