रांची: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को दिल्ली स्थित अपने आवास में योग किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग शरीर को रोग मुक्त ही नहीं करता है बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर सशक्त और ओजस्वी बनाता है. नियमित योग करने से शरीर को ऊर्जा, ताकत और सुंदरता मिलती है. इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
वहीं, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सह नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भी अपने आवास में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने परिवार के साथ योग किया. उन्होंने रोग मुक्त रहने के लिए योग को जरूरी बताया और झारखंड वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान भागदौड़ की जिंदगी में योग फायदेमंद है और रोग को दूर करने के लिए योग लाभदायक है. ऐसे में सभी को योग करना चाहिए.
ये भी देखें- परिवार के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया योग, राज्यवासियों को दिया संदेश
बता दें कि इस बार छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना काल की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए योग का सार्वजनिक स्थल पर भव्य आयोजन नहीं हो पाया है लेकिन इस मौके पर सभी ने अपने आवास पर परिवार के साथ योग जरूर किया है.
राज्यपाल ने परिवार के साथ किया योग
रांची में राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने परिवार के साथ घर में ही योग किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को योग को लेकर संदेश भी दिया. उन्होंने लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ग्रामीणों के साथ किया योग
बोकारो में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अपने गांव के मैदान में ग्रामीणों के साथ योग किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना से अपने को बचाते हुए सुरक्षित तरीके से योग करने का संदेश दिए.