रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव नजदीक आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सत्तापक्ष पर चुनाव में अपने मंत्री को चुनाव जिताने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर के नेतृत्व में शिष्टमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने लिखित शिकायत कर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों पर यह आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे का आलमगीर आलम पर बड़ा आरोप, कहा- बांग्लादेशियों की करा रहे घुसपैठ
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घरों पर झंडा नहीं लगाने दिया जा रहा है. इसके साथ ही जो भी कार्यकर्ता झंडा लगाते हैं, उन्हें स्थानीय प्रशासन की ओर से जबरन हटा दिया जाता है.
बीजेपी नेताओं के इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने तुरंत मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ को फोन कर ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव हर हाल में कराने का निर्देश दिया है. के रवि कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है. हालांकि उन्होंने स्वीकारा कि चुनाव प्रचार के दौरान बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंस की अवहेलना होने की शिकायतें आ रही हैं, जिसपर प्रशासन नजर रखे हुए है और समुचित कारवाई भी होगी.