रांची: दुमका और बेरमो उपचुनाव से पहले जेएमएम के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि आगामी 3 नवंबर को दुमका और बेरमो विधानसभा का उपचुनाव होना है. इससे पहले जेएमएम के नेताओं का बड़बोलापन शर्मनाक है.
उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर को जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा नेतागण के बारे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने शब्दों की सभी मर्यादाओं को पार कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दूसरे को नसीहत देने के बजाए उन्हें खुद शब्दों का प्रयोग करना सीखना चाहिए. असंसदीय और आपत्तिजनक शब्दों से लोकतंत्र की मर्यादाएं आहत होती है. किसी पार्टी के विषय मे असंसदीय भाषा का प्रयोग करना भारतीय राजनीति में शर्मनाक बात है.
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार केंद्र से भेजे गए राशि का नहीं कर रही है उपयोग, जनता के हितों की हो रही अनदेखी: अर्जुन मुंडा
जेएमएम नेता के बयान की एक वीडियो की प्रति पेन ड्राइव के माध्यम से चुनाव आयोग को भी दिया गया है. साथ ही मांग किया है कि सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा भाजपा नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ तत्काल संज्ञान लिया जाए और आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत मामला दर्ज करने की कृपा की जाए. शिकायत पत्र की एक प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली, उपायुक्त दुमका और बोकारो और अनुमंडल पदाधिकारी दुमका और बेरमो को भी भेजी गई है.