रांचीः झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के आदेश से विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग से नमाज कक्ष आवंटित किए जाने के फैसले से आक्रोशित भाजपा ने रविवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया और स्पीकर रवींद्रनाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में नमाज रूम पर राजनीति, JPCC ने कहा- बिहार BJP करेगी मांग तो नीतीश निकाल देंगे बाहर
राजधानी में हरमू चौक पर प्रदेश भाजपा महामंत्री आदित्य साहू और मेयर आशा लकड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया और स्पीकर-सीएम का पुतला फूंका. बीजेपी ने सरकार पर एक वर्ग विशेष का तुष्टिकरण करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा के अंदर सरना भवन और हनुमान मंदिर बनाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा में नमाज कक्षः भाजपा सचेतक ने सरना उपासना के लिए भी मांगा स्थान, स्पीकर को लिखी चिट्ठी
प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
रविवार को भाजपा के प्रदर्शन के दौरान हर तरह कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखी, ज्यादातर नेता कार्यकर्ता बिना मास्क के ही थे और कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिखा. कोरोना का खतरा अभी बरकरार है तो सावधानी क्यों नहीं के सवाल पर मेयर ने झामुमो के कार्यक्रम से तुलना करने लगीं तो आदित्य साहू जो खुद बिना मास्क के भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे उन्होंने कैमरे पर कहा कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं, अब देखना होगा कि प्रशासन कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर क्या एक्शन लेती है.