रांचीः राज्य की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की ओर से हेमंत सरकार पर ट्रांसफर पोस्टिंग को उद्योग के रूप में चलाने का आरोप लगाया जाता रहा है. इस पर प्रदेश सरकार में साझीदार कांग्रेस ने सरकार का बचाव किया है. कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने पदाधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग समय सीमा में किया है. ट्रांसफर-पोस्टिंग को उद्योग के रूप में नहीं चलाया जा रहा है. बीजेपी गलतबयानी कर रही है.
ये भी पढ़ें-सरकार ने टीएसी के गठन का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा, जनजातियों का होगा कल्याण
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर बीजेपी हाय तौबा मचा रही है. उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने जिन पदाधिकारियों को पदस्थापित किया है, क्या उनका ट्रांसफर नहीं करना चाहिए जो लोग 2 से 3 साल तक अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उनको बदला नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग में कुछ अपवाद हो सकते हैं लेकिन अधिकतर पदाधिकारियों का स्थानांतरण अवधि पूरी होने के बाद ही किया गया है.
उरांव बोले-दल पर टिप्पणी करें, व्यक्ति पर नहीं
उरांव बोले कि बीजेपी की ओर से ही लगातार टीका टिप्पणी की जा रही है, जो सही नहीं है. किसी व्यक्ति विशेष का नाम लेकर टिप्पणी करना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी चला रहे हैं. ऐसे में अगर कोई राजनीतिक दल बेहतर काम नहीं कर रहा है तो उस दल के नाम पर टीका टिप्पणी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह सबसे उम्रदराज हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नेहरू का भी भाषण सुना है लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर उन्हें बुरा लगता है.