ETV Bharat / city

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों से वसूले गए पैसे, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस कर रही षड्यंत्र - मजदूरों को वापस लाने के वसूली का आरोप

बीजेपी ने कांग्रेस पर प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस लाने के क्रम में पैसे वसूलने का आरोप लगाया. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस मजदूरों को भड़काने की साजिश कर रहा और देश में अराजकता का माहौल फैलाना चाहती है.

BJP accuses Congress of recovery to bring back migrant laborers in ranchi
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव
author img

By

Published : May 4, 2020, 8:13 PM IST

रांची: प्रदेश में प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस लाने के क्रम में भाड़ा वसूलने के आरोपों पर विपक्ष बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण काल में भी कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस मजदूरों को भड़काने की साजिश कर देश में अराजकता का माहौल फैलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर भ्रामक बयान दिया है. केंद्र सरकार ध्यान में रख रही है कि स्टेशन पर ट्रेन में सफर करने वाली भीड़ नियंत्रित है, इसलिए टिकट का प्रावधान किया गया है.

देखें पूरी खबर

केंद्र और रेलवे कर रहा है 85 प्रतिशत खर्च

उन्होंने कहा कि केंद्र ने यह जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंपी है कि यह बताएं कि कौन ट्रेन कहां से उनके राज्यों के लिए चलेगी. इसकी सूची राज्य केंद्र को सौंप रही है और राज्य सरकार की लिस्ट के अनुसार केंद्र के निर्देश पर रेलवे काम कर रही है. शाहदेव ने कहा कि पूरे देश में फिलहाल है ऐसे में श्रमिक ट्रेनों को अति आवश्यक सुविधा के अंतर्गत चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार उठा रही है. उन्होंने कहा कि 85% खर्च में स्पेशल ट्रेन से यात्रा, मेडिकल सुविधा का खर्च और खाली ट्रेन के वापसी का खर्च शामिल है.

ये भी देखें- आजादी के बाद पहली बार इन गांवों में पहुंचे सांसद पीएन सिंह, ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

राज्य सरकार की है स्क्रीनिंग की जिम्मेदारीउन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंपी गई है. ऐसे में कांग्रेस अभी भी अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगी है. शाहदेव ने कहा कि स्क्रीनिंग नहीं होने से लाखों लोगों के अचानक लौटने से कोरोना वायरस गांवों तक फैल सकता है. जिसका भयावह परिणाम हो सकता है लेकिन कांग्रेस को इस बात की कोई चिंता नहीं है.

रांची: प्रदेश में प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस लाने के क्रम में भाड़ा वसूलने के आरोपों पर विपक्ष बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण काल में भी कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस मजदूरों को भड़काने की साजिश कर देश में अराजकता का माहौल फैलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर भ्रामक बयान दिया है. केंद्र सरकार ध्यान में रख रही है कि स्टेशन पर ट्रेन में सफर करने वाली भीड़ नियंत्रित है, इसलिए टिकट का प्रावधान किया गया है.

देखें पूरी खबर

केंद्र और रेलवे कर रहा है 85 प्रतिशत खर्च

उन्होंने कहा कि केंद्र ने यह जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंपी है कि यह बताएं कि कौन ट्रेन कहां से उनके राज्यों के लिए चलेगी. इसकी सूची राज्य केंद्र को सौंप रही है और राज्य सरकार की लिस्ट के अनुसार केंद्र के निर्देश पर रेलवे काम कर रही है. शाहदेव ने कहा कि पूरे देश में फिलहाल है ऐसे में श्रमिक ट्रेनों को अति आवश्यक सुविधा के अंतर्गत चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार उठा रही है. उन्होंने कहा कि 85% खर्च में स्पेशल ट्रेन से यात्रा, मेडिकल सुविधा का खर्च और खाली ट्रेन के वापसी का खर्च शामिल है.

ये भी देखें- आजादी के बाद पहली बार इन गांवों में पहुंचे सांसद पीएन सिंह, ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

राज्य सरकार की है स्क्रीनिंग की जिम्मेदारीउन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंपी गई है. ऐसे में कांग्रेस अभी भी अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगी है. शाहदेव ने कहा कि स्क्रीनिंग नहीं होने से लाखों लोगों के अचानक लौटने से कोरोना वायरस गांवों तक फैल सकता है. जिसका भयावह परिणाम हो सकता है लेकिन कांग्रेस को इस बात की कोई चिंता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.