रांची: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित की गई. जहां झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता एक मंच पर नजर आए. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह की मौजूदगी में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनुशासन का परिचय देते हुए राजीव गांधी को याद किया.
इस दौरान पार्टी नेताओं ने साफ कर दिया कि संगठन चुनाव को लेकर एकजुट है, उसी का यह नजारा है कि सभी अनुशासन में रहते हुए कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने दावा किया है कि अब प्रदेश कांग्रेस में कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी. बल्कि संगठन के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस एकजुटता के साथ आगे बढ़ेगी और सत्तारूढ़ बीजेपी को झारखंड की सत्ता से उखाड़ फेंकने का सभी ने संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें- दिल्लीः PM मोदी और अमित शाह से CM रघुवर दास ने की मुलाकात, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा
झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह ने वर्तमान रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यहां के लोगों की स्थिति इस सरकार ने दयनीय कर दी है. चुनाव को नजदीक देखते हुए सरकार घोषणाएं कर रही हैं. जबकि पिछले 5 साल से सरकार लापता थी. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने इस एकजुटता को लेकर कहा कि कई वजहों से सभी साथ हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी दूरदर्शी सोच वाले व्यक्तित्व थे. जिस आधुनिकता की ओर देश बढ़ रहा है, उन्होंने यह बहुत पहले ही देख लिया था. यही वजह है कि पार्टी के नेता इस मौके पर एकजुट हुए हैं.
कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी सभी एकजुट हुए हैं और कांग्रेस ने बड़ा इवेंट भी आयोजित किया है. ताकि चुनावी मैदान में उतरने से पहले संगठन में कोई मतभेद न रहे और कांग्रेस का बीजेपी को इस राज्य की सत्ता से हटाने का संकल्प पूरा हो सके.