रांचीः बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जेडीयू ने सारी तैयारी कर ली थी, लेकिन ऐन मौके पर जदयू को कार्यक्रम से महज 20 घंटे पहले ही नीतीश कुमार के नहीं आने की घोषणा करनी पड़ी. शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद उनका यह कार्यक्रम स्थगित हो गया.
आधे रास्ते से लौटे नीतीश कुमार
दरअसल, 25 अगस्त को नीतीश कुमार सड़क से होते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन करने वाले थे. इसको लेकर जदयू के प्रदेश प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार रविवार को झारखंड में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पटना से निकल चुके थे, लेकिन गया जिला पहुंचते ही उन्हें अरुण जेटली के निधन की सूचना मिली.
अगले महीने होगा कार्यक्रम
जिसके बाद उन्होंने फोन करके यह सूचना दी है कि फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित किया जाए. अरुण जेटली उनके काफी करीबी लोगों में से एक थे अरुण जेटली के निधन के बाद वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली जाएंगे. झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जल्द ही नीतीश कुमार अगले महीने के पहले सप्ताह में झारखंड आने का काम करेंगे और यहां के कार्यकर्ताओं में उर्जा भरेंगे.