रांची: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर अब केंद्र सरकार के अपने सहयोगी ही विरोध करते नजर आ रहे हैं. आरएसएस के मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ ने 9 सितंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला किया है. इस प्रदर्शन को मजबूत करने के लिए झारखंड में भी रूपरेखा तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, कहा- BJP कर रही पश्चाताप यात्रा
इसी को देखते हुए भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विनय कुमार सिन्हा ने रांची प्रवास के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि 9 सितंबर को पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी भारतीय मजदूर संघ केंद्र की नीतियों का पुरजोर विरोध करेगा और मजदूरों के हित में अपनी आवाज को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और बढ़ती महंगाई देश के मजदूरों पर लगातार प्रभाव डाल रही है. भारतीय मजदूर संघ का कहना है कि एक जिम्मेदार संगठन होने की वजह से संगठन का धर्म है कि हम सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करें.
मालूम हो कि भारतीय मजदूर संघ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा एक मजदूर संगठन है. इसीलिए 9 सितंबर को होने वाले देशव्यापी प्रदर्शन कहीं ना कहीं केंद्र सरकार पर कई सवाल खड़े कर सकता है.