रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह की तबीयत खराब हो गई है. पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज राजधानी रांची के एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से अब उन्हें शनिवार दोपहर एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी है.
दरअसल, राजेंद्र सिंह का इलाज पिछले कुछ दिनों से रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, जहां उनकी तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी है. इससे पहले राजेंद्र सिंह को ब्रेन स्ट्रोक भी आ चुका है, लेकिन इसका इलाज होने के बाद वह ठीक हो गए थे और उन्होंने बेरमो से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल की.
ये भी पढ़ें: बुधवार को रांची में कुल 2 कोरोना के मरीज पाए गए, एक हिंदपीढ़ी और दूसरा पुंदाग का है निवासी
वहीं, गठबंधन सरकार बनने के बाद उम्मीद जताई गई थी कि राजेंद्र सिंह को मंत्री पद से नवाजा जाएगा, लेकिन फिर यह बातें सामने आयी कि तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें फिलहाल मंत्री पद नहीं दिया गया है. हालांकि, 2009 में बेरमो से जीत हासिल करने के बाद वह मंत्री पद भी संभाल चुके है, लेकिन 2014 के चुनाव में उन्हें हाल मिली. फिर 2019 के चुनाव में उन्होंने भारी मतों से बेरमो से जीत हासिल की है.