रांची: राजधानी के करम टोली तालाब की सूरत बदल गई है. पहले जहां लोग जाने से कतराते थे, अब तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद वहां घूमने पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी इस तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं हुआ है और उद्घाटन होना भी बाकी है, लेकिन तालाब लोगों को अभी से ही आकर्षित करने लगा है.
तालाब बना आकर्षण का केंद्र
शहर का करम टोली तालाब इन दिनों राजधानी के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पहले लोग इस तालाब के पास आने से परहेज करते थे और सौंदर्यीकरण के काम के शुरुआती दौर में तालाब के आसपास रहने वाले लोगों ने इसका विरोध भी किया था. सौंदर्यीकरण होने के बाद लोग इसे देखने आ रहे हैं. जबकि सौंदर्यीकरण का काम अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- कोडरमा: डिप्रेशन में युवक ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान
म्यूजिक फाउंटेन
वहां काम कर रहे अशोक बताते हैं कि जल्द ही तालाब के चारों ओर लाइटिंग की व्यवस्था हो जाएगी. तालाब के बीचों-बीच म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया गया है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.
ये भी पढ़ें- रांची में इस जगह हिंदू-मुस्लिम मिलकर करते मां दुर्गा की आराधना, सामाजिक सौहार्द्र का देते हैं संदेश
पार्क की व्यवस्था
वहीं, करम टोली तालाब देखने आए उदय बताते हैं कि पहले यह तालाब काफी गंदा था. जब से सौंदर्यीकरण का काम हुआ है तब से यहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्यटन स्थल की तरह लगने लगा है. जहां बच्चों के खेलने के लिए पार्क की व्यवस्था भी है और बड़े बुजुर्गों के बैठने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है.