ETV Bharat / city

बन्ना गुप्ता ने भेजा लीगल नोटिस, सरयू राय बोले- मुकदमा करें मंत्री - Jharkhand news

सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर पद का दुरुपयोग कर अपने लोगों के नाम से कोविड प्रोत्साहन राशि की निकासी का आरोप लगाया था. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी. जवाब में मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को लीगल नोटिस भेजा है.

Banna Gupta sent legal notice to Saryu Rai
Banna Gupta sent legal notice to Saryu Rai
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 9:31 PM IST

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और निर्दलीय विधायक सरयू राय के बीच पद के दुरुपयोग को लेकर छिड़ी जुबानी जंग अब कानूनी रूप ले चुकी है. पद का दुरुपयोग कर कोविड प्रोत्साहन राशि निकासी के आरोप के खिलाफ मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को लीगल नोटिस भेजा है. सरयू राय ने स्वीकार किया है कि 18 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे के करीब उनके कार्यालय को ईमेल के जरिए नोटिस मिला है. जवाब देने के लिए 21 अप्रैल तक का समय दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सरयू राय के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया का सहारा लेंगे बन्ना गुप्ता, कहा- मैं खुद को मंत्री नहीं सामाजिक कार्यकर्ता मानता हूं

सरयू राय ने कहा है कि नोटिस इस लायक नहीं है कि इसका जवाब दिया जाए. नोटिस की मियाद खत्म होते ही मंत्री जी मुझ पर मुकदमा करने का साहस करें. मैं इसकी प्रतीक्षा करूंगा. इससे पहले 19 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वह इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे. हालांकि उन्होंने इस दौरान सरयू राय का एक बार भी नाम नहीं लिया था. दरअसल सरयू राय ने सीएम को पत्र लिखकर दावा किया था कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने पद का दुरूपयोग कर अपात्र स्वास्थ्यकर्मियों के नाम कोविड प्रोत्साहन राशि जारी करने का आदेश दिया है. उनके कहने पर 60 में से 54 कर्मियों के खाते में प्रोत्साहन राशि जा चुकी है. लिहाजा, मंत्री को बर्खास्त कर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

इधर, ओबीसी समाज के लोगों ने राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर सरयू राय का पुतला दहन कर आरोप लगाया कि वह एक साजिश के तहत ओबीसी समाज के नेता को टारगेट कर रहे हैं. इस दौरान समाज के लोगों ने सरयू के खिलाफ नारे भी लगाए. ओबीसी समाज के अजय मंडल ने कहा कि आज बन्ना गुप्ता पिछड़े समाज का प्रतिनिधित्व कर झारखंड सरकार में मंत्री के पद पर आसीन हैं. यह बात सरयू राय को हजम नहीं हो रही है. लिहाजा वह जानबूझकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. समाज की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर सरयू राय आए अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और निर्दलीय विधायक सरयू राय के बीच पद के दुरुपयोग को लेकर छिड़ी जुबानी जंग अब कानूनी रूप ले चुकी है. पद का दुरुपयोग कर कोविड प्रोत्साहन राशि निकासी के आरोप के खिलाफ मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को लीगल नोटिस भेजा है. सरयू राय ने स्वीकार किया है कि 18 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे के करीब उनके कार्यालय को ईमेल के जरिए नोटिस मिला है. जवाब देने के लिए 21 अप्रैल तक का समय दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सरयू राय के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया का सहारा लेंगे बन्ना गुप्ता, कहा- मैं खुद को मंत्री नहीं सामाजिक कार्यकर्ता मानता हूं

सरयू राय ने कहा है कि नोटिस इस लायक नहीं है कि इसका जवाब दिया जाए. नोटिस की मियाद खत्म होते ही मंत्री जी मुझ पर मुकदमा करने का साहस करें. मैं इसकी प्रतीक्षा करूंगा. इससे पहले 19 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वह इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे. हालांकि उन्होंने इस दौरान सरयू राय का एक बार भी नाम नहीं लिया था. दरअसल सरयू राय ने सीएम को पत्र लिखकर दावा किया था कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने पद का दुरूपयोग कर अपात्र स्वास्थ्यकर्मियों के नाम कोविड प्रोत्साहन राशि जारी करने का आदेश दिया है. उनके कहने पर 60 में से 54 कर्मियों के खाते में प्रोत्साहन राशि जा चुकी है. लिहाजा, मंत्री को बर्खास्त कर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

इधर, ओबीसी समाज के लोगों ने राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर सरयू राय का पुतला दहन कर आरोप लगाया कि वह एक साजिश के तहत ओबीसी समाज के नेता को टारगेट कर रहे हैं. इस दौरान समाज के लोगों ने सरयू के खिलाफ नारे भी लगाए. ओबीसी समाज के अजय मंडल ने कहा कि आज बन्ना गुप्ता पिछड़े समाज का प्रतिनिधित्व कर झारखंड सरकार में मंत्री के पद पर आसीन हैं. यह बात सरयू राय को हजम नहीं हो रही है. लिहाजा वह जानबूझकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. समाज की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर सरयू राय आए अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.