रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 50 किलोमीटर रेस वॉकिंग प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों और खेल के लिए यह आयोजन बेहतर साबित होगा.
उद्घाटन सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में खेल को लेकर काफी संभावनाएं हैं. यहां मेजबानी भी बेहतर तरीके से होती है. ओलंपिक एसोसिएशन का यह आयोजन वाकई शानदार है. इससे झारखंड के खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़े- प्रियंका, संदीप और राहुल ने बनाया रिकॉर्ड, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के लिए किया क्वालिफाई
अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के पहले दिन प्रियंका गोस्वामी, संदीप और राहुल ओलंपिक क्वालीफाई के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफाई कर चुके हैं. इन तीनों खिलाड़ियों ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया है. अंतिम दिन के चैंपियनशिप संपन्न होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि झारखंड की धरती से किन-किन खिलाड़ियों ने ओलंपिक पात्रता के लिए हरी झंडी हासिल की और कौन-कौन खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई कर पाए.