रांची, बेड़ो: यूनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के झारखंड इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने पद्मश्री सिमोन उरांव के बेड़ो स्थित आवास का दौरा किया. एसोसिएशन के सदस्यों ने पद्मश्री सिमोन उरांव से मिलकर उनके लिए दो कमरे, हॉल, किचन और बाथरूम सहित पक्का मकान बनाने की स्वीकृति दी है.
मकान 900 स्क्वायर फीट एरिया में बनायी जायेगी. मकान के लिए राशि का भी आवंटन कर दिया गया. प्रतिनिधिमंडल ने स्थल निरीक्षण कर मकान के नक्शे पर भी विचार विमर्श किया गया. मकान निर्माण कार्य का शिलान्याश जल्द किया जाएगा. राम बलीराम ने बताया कि पद्मश्री सिमोन उरांव ख्याति प्राप्त व्यक्ति हैं. यह कच्चे मकान में रहते जहां पानी टपकता है, उससे बचने के लिए प्लास्टिक डाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें- देश के कोने-कोने में पहुंचती है नेतरहाट की नाशपाती, मिठास के कायल हैं लोग
उन्होंने कहा कि सीमोन उरांव के लिए कच्चा मकान के जगह पक्का मकान बनाने का कार्य संगठन का अब तक का सबसे महत्वकांक्षी और सबसे बड़ा कार्य है. हम लोगों के लिए पद्मश्री सिमोन उरांव को पक्का मकान बना कर देना ही परम सौभाग्य की बात है. मौके पर झारखंड प्रदेश सचिव अमरजीत सिसोदिया, नीतिरेन टोपनो, आनंद कुमार, अनुराग तिर्की और आशीष भी उपस्थित रहे.