ETV Bharat / city

जमीन की साइबर लूट के खिलाफ 15 सितंबर को होगा अंचल कार्यालयों का घेराव: बंधु तिर्की - जमीन की साइबर लूट के खिलाफ

झारखंड के सभी अंचल कार्यालयों में गैरमजरूआ जमीन की खुली लूट, धार्मिक, सामाजिक स्थलों की लूट पर रोक लगाने की मांग को लेकर अब 15 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 18 से लेकर 22 सितंबर तक विधानसभा सत्र आहूत होने के कारण प्रदर्शन की तारीख को 22 से 15 सितंबर कर दी गई है.

bandhu tirkey said protest against cyber loot of land on fifteen september, जमीन की साइबर लूट के खिलाफ, अब 15 सितंबर को होगा
बंधु तिर्की
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:32 PM IST

रांचीः राज्य के सभी अंचल कार्यालयों में गैरमजरूआ जमीन की खुली लूट, धार्मिक, सामाजिक स्थलों की लूट पर रोक लगाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन 22 सितंबर को करने की घोषणा की गई थी. लेकिन 18 से लेकर 22 सितंबर तक विधानसभा सत्र आहूत होने के कारण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 15 सितंबर को करने का निर्णय लिया गया है.

जमीन बिक्री में जालसाजी

दरअसल ऑनलाइन किसी की जमीन किसी के नाम कर आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन की हेरा फेरी करना, रजिस्टर टू का पन्ना गायब होना, दस्तावेज का फाड़ देना जैसी भारी जालसाजी का काम चल रहा है. मांडर विधायक बंधु तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड जनाधिकार मंच, आदिवासी सेना और सीएनटी/एसपीटी बचाओ मोर्चा की एक बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया गया है. ऐसे में प्रभारियों को परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है.

और पढ़ें- गिरिडीह में 'डिजिटल शिक्षक' लॉकडाउन में बच्चों की दूर कर रहे समस्या, परिवार भी इस मुहिम दे रहा साथ

इसको लेकर पिछले दिनों मांडर विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व मे बैठक की गई थी, जिसमें कहा गया था कि जिले के सभी अंचलों में अंचलाधिकारी, अंचल कर्मी और भू-माफिया के साठगांठ से जमीन की भारी हेराफेरी का काम चल रहा है. आदिवासी मूलवासी की जमीन अंचल कर्मी की मिलीभगत से लूट की जा रही है.

रांचीः राज्य के सभी अंचल कार्यालयों में गैरमजरूआ जमीन की खुली लूट, धार्मिक, सामाजिक स्थलों की लूट पर रोक लगाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन 22 सितंबर को करने की घोषणा की गई थी. लेकिन 18 से लेकर 22 सितंबर तक विधानसभा सत्र आहूत होने के कारण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 15 सितंबर को करने का निर्णय लिया गया है.

जमीन बिक्री में जालसाजी

दरअसल ऑनलाइन किसी की जमीन किसी के नाम कर आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन की हेरा फेरी करना, रजिस्टर टू का पन्ना गायब होना, दस्तावेज का फाड़ देना जैसी भारी जालसाजी का काम चल रहा है. मांडर विधायक बंधु तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड जनाधिकार मंच, आदिवासी सेना और सीएनटी/एसपीटी बचाओ मोर्चा की एक बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया गया है. ऐसे में प्रभारियों को परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है.

और पढ़ें- गिरिडीह में 'डिजिटल शिक्षक' लॉकडाउन में बच्चों की दूर कर रहे समस्या, परिवार भी इस मुहिम दे रहा साथ

इसको लेकर पिछले दिनों मांडर विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व मे बैठक की गई थी, जिसमें कहा गया था कि जिले के सभी अंचलों में अंचलाधिकारी, अंचल कर्मी और भू-माफिया के साठगांठ से जमीन की भारी हेराफेरी का काम चल रहा है. आदिवासी मूलवासी की जमीन अंचल कर्मी की मिलीभगत से लूट की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.