रांची: मांडर विधानसभा सीट के लिए झारखंड विकास मोर्चा कैंडिडेट बंधु तिर्की ने शनिवार को नॉमिनेशन फाइल किया. नॉमिनेशन के दौरान पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे. उन्होंने 2 सीटों में नॉमिनेशन फाइल किया है. नॉमिनेशन के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि आखिर उन्हें किस जुर्म में जेल में रखा गया है और उनकी कितनी संपत्ति है. उसे जनता के बीच में लाना चाहिए.
'मांडर से जनता चुनाव लड़ रही'
बंधु तिर्की के नॉमिनेशन के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह का माहौल देखा गया. इसको लेकर बंधु तिर्की ने कहा कि भले ही वह कस्टडी में हैं, लेकिन मांडर विधानसभा सीट से उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा कि मांडर की जनता उनके साथ है. इसी वजह से उत्साह का माहौल है और इस बार मांडर से जनता चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः सरयू राय ने दो जगह के लिए खरीदा नामांकन पत्र
मुख्यमंत्री से सवाल
वहीं, उन्होंने पिछले 75 दिन से जेल में रहने की वजह को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी ज्यादा संपत्ति है तो उसे जनता के बीच उजागर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका गुजर बसर एक ही बैंक अकाउंट से चलता है. ऐसे में आखिर किस वजह से उन्हें जेल में रखा गया है, इसे जनता के बीच लाना चाहिए. बंधु तिर्की ने दावा किया है कि मांडर में टक्कर देने वाला कोई नहीं है. बल्कि मांडर सीट जेवीएम की झोली में जाएगी.